ETV Bharat / state

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की तैयारी, SP-DM ने दिए कड़े निर्देश - vaishali

बढ़ती आबादी और यातायात संसाधन में इजाफे के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे आम आदमी से लेकर डीएम और एसपी भी परेशान हो रहे है.

सड़कों पर लगा जाम
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:30 PM IST

हाजीपुरः अब शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर रोजाना बेढंग तरीकों से लगे हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात मिलेगी. लचर हो चुके यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला के डीएम और एसपी ने खाका बनाकर काम करना शुरू कर दिया है.
वैशाली जिला का मुख्यालय हाजीपुर केंद्रीय मंत्री व सांसद रामविलास पासवान का क्षेत्र है. पुराना शहर होने के नाते इसकी ज्यादातर सड़कें पुरानी ही हैं. बढ़ती आबादी और यातायात संसाधन में इजाफे के बावजूद इस पर ध्यान नहीं देने से अब ट्रैफिक और अतिक्रमण से आम आदमी से लेकर डीएम और एसपी भी परेशान हो रहे है.

डीएम ने क्या कहा
डीएम राजीव रौशन ने इस समस्या को दूर करने के लिये कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं. जिसका आशानुरूप फायदा मिलने लगा भी है. उन्होंने शहर में ट्रैफिक और अतिक्रमण को दूर करने के लिये जो रणनीति बनाई है, उस पर कार्य भी होने की पूरी संभावनाएं है. उन्होंने बताया कि पूर्व की सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया गया है. इसको दुरुस्त करने के लिए वे बिहार पुल निगम, पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे.

उन्होंने पुरानी संकीर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और एलिवेटर लगाने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने माना कि फुटपाथ पर ठेला वाले को लगाने से यातायात पर असर पड़ता है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि गरीब का जीविकापार्जन के लिये ठेला को सड़क के किनारे जगह देने के लिए जोन बनाया जाएगा. इससे सड़क पर यातायात प्रभावित नहीं होगा.

बयान देते डीएम और एसपी

एसपी ने क्या कहा
वहीं, जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने माना कि मुख्यालय होने के नाते शहर में यातायात थाना लाने के लिये विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने आशा जताई की अगर प्रस्ताव स्वीकार होता है तो शहर में नए साधन के तौर पर कार्य होगा. यातायात थाना में डीएसपी के आने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी. साथ ही जनता को काफी सहूलियत होगी.

मालूम हो कि शहर के प्रमुख चौक चौराहे राजेन्द्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, मस्जिद चौक और सोनपुर मार्ग पर सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक काफी जाम लगा रहता है. स्थानीय जनता की माने तो स्टेशन रोड से लेकर अनवरपुर तक सड़क कुछ चौड़ी जरूर है, पर सड़कों के किनारे अवैध तौर पर जमे अतिक्रमणकारियों के चलते जनता को परेशानियों से जूझना पड़ता है.

हाजीपुरः अब शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर रोजाना बेढंग तरीकों से लगे हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात मिलेगी. लचर हो चुके यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला के डीएम और एसपी ने खाका बनाकर काम करना शुरू कर दिया है.
वैशाली जिला का मुख्यालय हाजीपुर केंद्रीय मंत्री व सांसद रामविलास पासवान का क्षेत्र है. पुराना शहर होने के नाते इसकी ज्यादातर सड़कें पुरानी ही हैं. बढ़ती आबादी और यातायात संसाधन में इजाफे के बावजूद इस पर ध्यान नहीं देने से अब ट्रैफिक और अतिक्रमण से आम आदमी से लेकर डीएम और एसपी भी परेशान हो रहे है.

डीएम ने क्या कहा
डीएम राजीव रौशन ने इस समस्या को दूर करने के लिये कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं. जिसका आशानुरूप फायदा मिलने लगा भी है. उन्होंने शहर में ट्रैफिक और अतिक्रमण को दूर करने के लिये जो रणनीति बनाई है, उस पर कार्य भी होने की पूरी संभावनाएं है. उन्होंने बताया कि पूर्व की सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया गया है. इसको दुरुस्त करने के लिए वे बिहार पुल निगम, पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे.

उन्होंने पुरानी संकीर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और एलिवेटर लगाने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने माना कि फुटपाथ पर ठेला वाले को लगाने से यातायात पर असर पड़ता है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि गरीब का जीविकापार्जन के लिये ठेला को सड़क के किनारे जगह देने के लिए जोन बनाया जाएगा. इससे सड़क पर यातायात प्रभावित नहीं होगा.

बयान देते डीएम और एसपी

एसपी ने क्या कहा
वहीं, जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने माना कि मुख्यालय होने के नाते शहर में यातायात थाना लाने के लिये विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने आशा जताई की अगर प्रस्ताव स्वीकार होता है तो शहर में नए साधन के तौर पर कार्य होगा. यातायात थाना में डीएसपी के आने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी. साथ ही जनता को काफी सहूलियत होगी.

मालूम हो कि शहर के प्रमुख चौक चौराहे राजेन्द्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, मस्जिद चौक और सोनपुर मार्ग पर सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक काफी जाम लगा रहता है. स्थानीय जनता की माने तो स्टेशन रोड से लेकर अनवरपुर तक सड़क कुछ चौड़ी जरूर है, पर सड़कों के किनारे अवैध तौर पर जमे अतिक्रमणकारियों के चलते जनता को परेशानियों से जूझना पड़ता है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

अब हाजीपुर शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर रोजाना बेढंग तरीकों से लगें हुए अतिक्रमण से लोगों को निजात ही नही मिलेंगी बल्कि लचर हो चुके यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाने के लिये जिला के डीएम और एसपी ने खाका बनाकर काम भी शुरू कर दिया हैं । नये रणनीति को अपनाकर कार्य करने से सफलता जरूर मिलेंगी ।


Body:वैशाली जिला का मुख्यालय और केंद्रीय मंत्री व सांसद रामविलास पासवान का क्षेत्र हैं हाजीपुर ।पुराना शहर होने के नाते इसकी ज्यादातर सड़कें पुरानी ही हैं जिसकों बढ़ती आबादी और कमोवेश तेजी से यातायात जन संसाधन में इजाफा को देखते हुए इसपर ध्यान नही देने से अब ट्रैफिक और अतिक्रमण से आम आदमी से लेकर जिले के डीएम राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को भी हो रहीं हैं ।तब ही तो दोनों से ETV भारत के संवाददाता ने इस बाबत पूछा कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था से आप को परेशानी होती हैं या नहीं !!तो दोनों अधिकारियों ने माना कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था खराब हैं ।दोनों अधिकारियों ने इसको दूर करने के लिये खाका भी बनाया हैं ।डीएम राजीव रौशन की मानें तो उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिये कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं जिसका आशानुरूप फायदा मिलने लगा भी हैं ।उन्होंने शहर में ट्रैफिक और अतिक्रमण को दूर करने के लिये जो रणनीति बनाये हैं उस पर कार्य भी होने की पूरी संभावनाएं हैं । उन्होंने आगें बताया कि पूर्व की सड़कें चौड़ीकरण नही किया गया हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गाव से नगर मे तेजी से हो रहे पलायन से पुराना व्यवस्था की सेहद पर प्रभाव पड़ा हैं । उन्होंने माना इसको दुरुस्त करने के वास्ते वे बिहार पुल निगम, पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सुझाव भी देने की बात बताया जिसपर अच्छे संकेत मिले हैं ।उन्होंने पुरानी संकीर्ण सड़को को चौड़ीकरण और एलिवेटर लगाने की भी सुझाव दिया हैं ।उन्होंने माना कि फुटपाथ के आज -बाजू ठेला वाले को लगाने से यातायात पर असर पड़ता हैं हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि नये तकनीक के चलते ऐसे गरीब का जीविकापार्जन के लिये लगाए गए ठेला को सड़क के किनारे जगह मिलने के लिये एक जोन बनाया जाएगा इससे सड़क पर यातायात प्रभावित नही पड़ेगा । उन्होंने इसके लिये रेगुलेट करने की भी बात बतायी ।उन्होंने इससे संरचना विकास होने की बात बताया ।वही जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने माना कि मुख्यालय होने के नाते शहर में यातायात थाना लाने के लिये विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है ।उन्होंने आशा जतायी की अगर प्रस्ताव स्वीकार होता हैं तो शहर में नए साधन के तौर पर कार्य होगा, यातायात थाना में डीएसपी के आने से इस समस्याओं पर बल मिलेगा साथ ही जनता को काफी सहूलियत मिलेंगी ।


Conclusion:शहर के प्रमुख चौक चौराहा हैं , राजेन्द्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अनवरपुर चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, मस्जिद चौक और सोनपुर मार्ग मुख्य हैं। यहा के अधिकतर चौक चौराहों पर सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक काफी जाम लगा रहता हैं ।स्थानीय जनता की मानें स्टेशन रोड से लेकर अनवरपुर तक सड़क कुछ चौड़ी जरूर हैं पर सड़को के किनारे अवैध तौर पर वर्षो से जमे अतिक्रमणकारियों के चलते ही जनता को परेशानियों से जूझना पड़ता हैं राजेन्द्र चौक, सुभाष चौक, गुदड़ी बाजार मुख्य चौराहों पर भी सब्जी वाले मनमानी ढंग से ठेले सड़को पर लगाते हैं जिसके चलते एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में लोगो को काफी दिक्कत होती हैं ।सड़को पर ट्रैफिक पुलिस वीआईपी के आने पर जरूर सक्रिय होती नजर आती हैं पर उनके जाते ही अतिक्रमणकारियों को पूरा छूट देती हैं ।जनता ने पुलिस पर घुस लेने का आरोप लगाया
बाइट: डीएम राजीव रौशन वैशाली
बाइट: एसपी मानवजीत सिंह
PTC: संवाददाता राजीव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.