वैशाली: जिले में वर्ष 2019 में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो लूटे गए सोने में से 410 ग्राम सोना पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
दरअसल वैशाली पुलिस को इसको लेकर गुप्त सूचना मिली थी. हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस से लूटे गए सोने की घटना में शामिल कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र गोप के गिरोह के काफी करीबी सदस्य और उसे शरण देने वाले लालबाबू प्रसाद राय के अपने गांव खजबत्ति आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसपी ने आनन-फानन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने लाल बाबू प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर अपराधी लालबाबू प्रसाद राय को उसके घर से गिरफ्तार किया. साथ ही लालबाबू प्रसाद राय की निशानदेही पर मुथूट फाइनेंस से लूटे गए सोना में से 410 ग्राम सोना भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी लालबाबू प्रसाद राय को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.