ETV Bharat / state

वर्दीवाला बकरी लुटेरा गैंग का खुलासा, पटना से वैशाली बकरी लूटने आता था गिरोह - पटना पुलिस को बदमाशों के पास मिला हथियार

पटना से सोल्जर नट की अगुआई में बकरी लूटने के लिए गिरोह वैशाली आता (Patna gang used to loot goats in Vaishali ) था. पुलिस की वर्दी पहन का दर्जनों जगह पर बकरी लूटने वाले चर्चित गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. गिरोह के छह लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार चाकू और दो लोहे का फाइटर बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में वर्दी वाला बकरी लुटेरा गैंग का खुलासा
पटना में वर्दी वाला बकरी लुटेरा गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 4:53 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने वर्दी वाले बकरी लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश (Goat robber gang exposed in Vaishali) किया है. पटना के सोल्जर नट की अगुआई में गिरोह बकरी लूटने के लिए वैशाली जाता था. गिरोह के सदस्यों ने वर्दी पहनकर दर्जनों जगह पर बकरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ वैशाली के अलावा पटना, छपरा सहित अन्य जिलों के थानों में कई लूटपाट की घटनाओं का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में वर्दी वाला बकरी लुटेरा गैंग सक्रियः शराब की तलाशी के बहाने घरों में घुसा.. 21 बकरियां लेकर फुर्र

बदमाशों के बाद से हथियार और वर्दी बरामदः वैशाली जिले में दर्जन भर लूट कांड को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले वर्दी वाला बकरी लुटेरा गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पुलिस इस गिरोह की तलाश में कई दिनों से जुटी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार चाकू, दो लोहे की फाइटर, दो चितकबरा वर्दी व एक सुमो गोल्ड गाड़ी के साथ अन्य सामान बरामद किया.

झमनगंज पुल के पास जुटे थे अपराधीः जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर एक सुमो वाहन से भाग रहे बकरी लुटेरा गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तारी में पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर नट समुदाय के लोग शामिल हैं. इनमें रंजीत नट, सोल्जर नट, रूपन नट व मिथुन नट शामिल हैं, जो पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वही पोला राय गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा का रहने वाला है.

पुलिस को मिली थी अपराधियों की गुप्त सूचनाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव स्थित एक बगीचे के समीप टाटा सुमो गाड़ी से कुछ बदमाश आए हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की रूपरेखा तैयार की और सभी को जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में वैशाली एसपी मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो कि अपनी गाड़ी समेत गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से हथियार मिला है. चितकबरी ड्रेस और टॉर्च भी मिला है. इन लोगों ने बकरी लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बकरी लूट में बदमाशों ने स्वीकारी संलिप्तताः पुलिस के द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया रंजीत नट और सोल्जर नोट से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिदुपुर, राजापाकर, तिसीऔता, महुआ सहित अन्य जगहों पर बकरी लूट कांड में संलिप्तता है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि रोज रात में पटना से चितकोहरा पुल से चार पहिया पर सवार होकर निकलते थे और वैशाली सहित अन्य जिलों में देर रात गांव में जाकर चितकबरा वर्दी पहनकर पुलिस होने का झांसा देकर लोगों को डरा धमका कर बकरी उठा लेते थे. बकरी नहीं मिलने पर घर में रखा कीमती सामान चुरा लेते थे.

शराब खोजने के नाम पर करता था लूटः बता दें कि मामला तब सुर्खियों में आया जब बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब दो दर्जन बकरियों की लूट एक रात में ही हो गई थी. जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि लुटेरे गाड़ी से आए थे और पुलिस की वर्दी में थे उन लोगों ने कहा था इस शराब खोजने आए हैं और फिर गन प्वाइंट पर बकरियां लूट कर फरार हो गए थे. जबकि इसके पहले वैशाली जिले के कई थाना क्षेत्रों में बकरी लूट की छिटपुट घटनाएं हो चुकी थी.

सोल्जर नट के अगुवाई में आता था गिरोहः बताया गया कि पटना से सोल्जर नट की अगुवाई में बकरी लुटेरा गिरोह वैशाली सहित अन्य जिलों में जाता था. वैशाली में सोल्जर नोट को जानकारी उपलब्ध कराने का काम गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा के रहने वाले पोला राय का था. वह साथ में लूटपाट में शामिल भी रहता था और वापस जाने के क्रम में अपने हिस्से की बकरियां लेकर व अपने गांव में ही रुक जाता था.

"छह व्यक्तियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार, चितकबरी ड्रेस और टॉर्च मिला है. इन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर फर्जी फोर्स बनकर घर में भी घुसकर बकरी लूटने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाकी गैंग के बारे में भी जानकारी है. सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - मनीष, एसपी, वैशाली

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने वर्दी वाले बकरी लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश (Goat robber gang exposed in Vaishali) किया है. पटना के सोल्जर नट की अगुआई में गिरोह बकरी लूटने के लिए वैशाली जाता था. गिरोह के सदस्यों ने वर्दी पहनकर दर्जनों जगह पर बकरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ वैशाली के अलावा पटना, छपरा सहित अन्य जिलों के थानों में कई लूटपाट की घटनाओं का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में वर्दी वाला बकरी लुटेरा गैंग सक्रियः शराब की तलाशी के बहाने घरों में घुसा.. 21 बकरियां लेकर फुर्र

बदमाशों के बाद से हथियार और वर्दी बरामदः वैशाली जिले में दर्जन भर लूट कांड को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले वर्दी वाला बकरी लुटेरा गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पुलिस इस गिरोह की तलाश में कई दिनों से जुटी हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार चाकू, दो लोहे की फाइटर, दो चितकबरा वर्दी व एक सुमो गोल्ड गाड़ी के साथ अन्य सामान बरामद किया.

झमनगंज पुल के पास जुटे थे अपराधीः जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर एक सुमो वाहन से भाग रहे बकरी लुटेरा गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तारी में पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर नट समुदाय के लोग शामिल हैं. इनमें रंजीत नट, सोल्जर नट, रूपन नट व मिथुन नट शामिल हैं, जो पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वही पोला राय गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा का रहने वाला है.

पुलिस को मिली थी अपराधियों की गुप्त सूचनाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव स्थित एक बगीचे के समीप टाटा सुमो गाड़ी से कुछ बदमाश आए हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की रूपरेखा तैयार की और सभी को जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस विषय में वैशाली एसपी मनीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो कि अपनी गाड़ी समेत गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से हथियार मिला है. चितकबरी ड्रेस और टॉर्च भी मिला है. इन लोगों ने बकरी लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बकरी लूट में बदमाशों ने स्वीकारी संलिप्तताः पुलिस के द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया रंजीत नट और सोल्जर नोट से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बिदुपुर, राजापाकर, तिसीऔता, महुआ सहित अन्य जगहों पर बकरी लूट कांड में संलिप्तता है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि रोज रात में पटना से चितकोहरा पुल से चार पहिया पर सवार होकर निकलते थे और वैशाली सहित अन्य जिलों में देर रात गांव में जाकर चितकबरा वर्दी पहनकर पुलिस होने का झांसा देकर लोगों को डरा धमका कर बकरी उठा लेते थे. बकरी नहीं मिलने पर घर में रखा कीमती सामान चुरा लेते थे.

शराब खोजने के नाम पर करता था लूटः बता दें कि मामला तब सुर्खियों में आया जब बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब दो दर्जन बकरियों की लूट एक रात में ही हो गई थी. जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि लुटेरे गाड़ी से आए थे और पुलिस की वर्दी में थे उन लोगों ने कहा था इस शराब खोजने आए हैं और फिर गन प्वाइंट पर बकरियां लूट कर फरार हो गए थे. जबकि इसके पहले वैशाली जिले के कई थाना क्षेत्रों में बकरी लूट की छिटपुट घटनाएं हो चुकी थी.

सोल्जर नट के अगुवाई में आता था गिरोहः बताया गया कि पटना से सोल्जर नट की अगुवाई में बकरी लुटेरा गिरोह वैशाली सहित अन्य जिलों में जाता था. वैशाली में सोल्जर नोट को जानकारी उपलब्ध कराने का काम गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा के रहने वाले पोला राय का था. वह साथ में लूटपाट में शामिल भी रहता था और वापस जाने के क्रम में अपने हिस्से की बकरियां लेकर व अपने गांव में ही रुक जाता था.

"छह व्यक्तियों को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार, चितकबरी ड्रेस और टॉर्च मिला है. इन लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर फर्जी फोर्स बनकर घर में भी घुसकर बकरी लूटने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाकी गैंग के बारे में भी जानकारी है. सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - मनीष, एसपी, वैशाली

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.