ETV Bharat / state

अचानक हाजीपुर स्टेशन पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, किया औचक निरीक्षण, कई पैसेंजर्स से की बातचीत - वैशाली न्यूज

GM Surprise Inspection at Hajipur station: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेवाल ने गुरुवार को हाजीपुर स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भले ही स्टेशन पर सिर्फ 15 मिनट ही बिताया. लेकिन उनके आने से घंटों तक अफरातफरी का माहौल रहा. इस दौरान उन्होंने कई पैसेंजर्स से बातचीत भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 8:28 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा कि रेल अधिकारियों और कर्मियों को बस इतनी जानकारी थी कि अनिल कुमार खंडेवाला का मुजफ्फरपुर जाने का कार्यक्रम है. इसी जानकारी के तहत स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी. मौके पर रेल कर्मी के साथ साथ भेंडर भी आई कार्ड टांगकर मौजूद थे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें हाजीपुर स्टेशन से मुजफरपुर जाना था. लेकिन हाजीपुर स्टेशन पहुंचने के बाद अनिल कुमार खंडेवाल औचक निरीक्षण करने लगे.

कई पैसेंजरों से की बातचीत: उन्होंने 15 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान पैसेंजर से भी बातचीत की. कई पैसेंजरों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक लिया. रेल संरक्षा, परिचालन, सुरक्षा, व पार्सल सहित तमाम विभागों का निरीक्षण करने के बाद पूमरे के जीएम अनिल कुमार खंडेवाल मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. बताया गया कि इस दौरान स्टेशन पर मौजूद वेंडरों और कैंटीन में काम कर रहे कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की.

किसी को नहीं पता आगे क्या होगा: हाजीपुर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान जीएम अनिल कुमार खंडेवाल ने किस किस से क्या-क्या बात की, किन-किन चीजों को जांचा और क्या क्या निर्देश दिए है इस बात की जानकारी अभी मीडिया से साझा नहीं की गई है. यही कारण है कि स्टेशन पर मौजूद अधिकारी और कर्मी इस बात को लेकर सासंकित है कि आगे क्या होगा. कोई भी इस विषय में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तकरीबन 15 मिनट तक हाजीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैसेंजर से बात की साथ ही स्टेशन पर अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया.

अनिल कुमार खंडेवाला को लेकर है चर्चा: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में जीएम के तौर पर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कुछ दिनों पहले ही चार्ज संभाला है. बताया जा रहा है कि वह पहले दिल्ली रेलवे बोर्ड में थे. उनके काम करने का एक अलग तरीका है. पूर्व मध्य रेलवे ऑफिस में चर्चा है कि यह ज्यादातर आम लोगों से मिलकर रेलवे के विषय में जानकारी लेते हैं. किसी भी ग्रेड के कर्मियों से कभी भी मिलकर उनसे बातचीत करते हैं. चर्चा यहां तक है कि स्टेशनों और कार्यालय में भी लोगों से फीडबैक लेने की उनकी आदत है.

आम लोगो से मिलने के लिए बन सकता है प्रोग्राम: रेल सूत्रों की माने तो आने वाले समय में हफ्ते में एक दिन आम लोगों से मिलने के लिए और उनके शिकायत सुझाव से अवगत होने के लिए भी एक प्रोग्राम की तैयारी हो सकती है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द पूमरे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल हफ्ते में एक दिन कुछ समय के लिए आम लोगों से मिलकर उनकी बात सुनेंगे. हालांकि इसकी अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

"महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तकरीबन 15 मिनट तक हाजीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैसेंजर से बात की साथ ही स्टेशन पर अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया" - बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे.

इसे भी पढ़े- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने हाजीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा कि रेल अधिकारियों और कर्मियों को बस इतनी जानकारी थी कि अनिल कुमार खंडेवाला का मुजफ्फरपुर जाने का कार्यक्रम है. इसी जानकारी के तहत स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी. मौके पर रेल कर्मी के साथ साथ भेंडर भी आई कार्ड टांगकर मौजूद थे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें हाजीपुर स्टेशन से मुजफरपुर जाना था. लेकिन हाजीपुर स्टेशन पहुंचने के बाद अनिल कुमार खंडेवाल औचक निरीक्षण करने लगे.

कई पैसेंजरों से की बातचीत: उन्होंने 15 मिनट तक स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान पैसेंजर से भी बातचीत की. कई पैसेंजरों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक लिया. रेल संरक्षा, परिचालन, सुरक्षा, व पार्सल सहित तमाम विभागों का निरीक्षण करने के बाद पूमरे के जीएम अनिल कुमार खंडेवाल मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. बताया गया कि इस दौरान स्टेशन पर मौजूद वेंडरों और कैंटीन में काम कर रहे कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की.

किसी को नहीं पता आगे क्या होगा: हाजीपुर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान जीएम अनिल कुमार खंडेवाल ने किस किस से क्या-क्या बात की, किन-किन चीजों को जांचा और क्या क्या निर्देश दिए है इस बात की जानकारी अभी मीडिया से साझा नहीं की गई है. यही कारण है कि स्टेशन पर मौजूद अधिकारी और कर्मी इस बात को लेकर सासंकित है कि आगे क्या होगा. कोई भी इस विषय में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तकरीबन 15 मिनट तक हाजीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैसेंजर से बात की साथ ही स्टेशन पर अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया.

अनिल कुमार खंडेवाला को लेकर है चर्चा: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में जीएम के तौर पर अनिल कुमार खंडेलवाल ने कुछ दिनों पहले ही चार्ज संभाला है. बताया जा रहा है कि वह पहले दिल्ली रेलवे बोर्ड में थे. उनके काम करने का एक अलग तरीका है. पूर्व मध्य रेलवे ऑफिस में चर्चा है कि यह ज्यादातर आम लोगों से मिलकर रेलवे के विषय में जानकारी लेते हैं. किसी भी ग्रेड के कर्मियों से कभी भी मिलकर उनसे बातचीत करते हैं. चर्चा यहां तक है कि स्टेशनों और कार्यालय में भी लोगों से फीडबैक लेने की उनकी आदत है.

आम लोगो से मिलने के लिए बन सकता है प्रोग्राम: रेल सूत्रों की माने तो आने वाले समय में हफ्ते में एक दिन आम लोगों से मिलने के लिए और उनके शिकायत सुझाव से अवगत होने के लिए भी एक प्रोग्राम की तैयारी हो सकती है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द पूमरे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल हफ्ते में एक दिन कुछ समय के लिए आम लोगों से मिलकर उनकी बात सुनेंगे. हालांकि इसकी अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

"महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने तकरीबन 15 मिनट तक हाजीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पैसेंजर से बात की साथ ही स्टेशन पर अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया" - बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे.

इसे भी पढ़े- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने हाजीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.