ETV Bharat / state

वैशाली: गंगा में कटाव से कई घर बहे, नहीं पहुंची सरकारी मदद - वैशाली के सानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा

समाजसेवी लालबाबू पटेल की मानें तो सब्बलपुर पंचायत हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है. 2016 में आयी बाढ़ में तो दर्जनों घर नदी में विलीन हो गए थे. लेकिन सरकार से अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.

सोनपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:25 AM IST

वैशाली: जिले में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से सोनपुर प्रखण्ड के कई घर डूब चुके हैं. वहीं 12 सितंबर को भी गंगा नदी ने अपना भयानक रुप दिखाया था. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इससे क्षेत्र में कटाव शुरु हो गया है. ग्रामीणों ने सरकार से अपने पुनर्वास की मांग की है.

vaishali
गंगा के जलस्तर से हो रहा कटाव

गंगा में विलीन हुए कई घर
दरअसल, जिले के सोनपुर के पश्चिम सब्बलपुर पंचायत में गंगा नदी के कटाव से भारी नुकसान हो रहा है. बताया जाता है कि यहां 12 सितंबर को दोपहर के बाद अचानक से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने लगा, जिससे कटाव होना शुरू हो गया. हालांकि उसी दिन रात में इस कटाव में तेजी से इजाफा होने लगा. इस कारण गांव के एक 60 वर्षीय लालबाबू राय का घर गंगा में बह गया. इसके अलावा कुछ ग्रामीणों के खेतों में पानी भर आया. ग्रामीणों ने बताया कि खेत के साथ-साथ बागवानी, बंसवारी को भी इस कटाव ने प्रभावित किया है.

vaishali
नहीं मिली सरकारी मदद

बसा-बसाया अशियाना डूबा
पीड़ित लालबाबू राय ने बताया कि इस घटना से यहां सभी लोगों में दहशत है. उसने बताया कि गंगा के इस कटाव से उसने अपना आशियाने को डूबते हुए देखा था. इस घटना से कई लोग रातों रात भाग गए. वहीं ग्रामीण वकील बाबू ने बताया कि उसके गांव में तबाही मची हुई है. लेकिन, अभी तक कोई जनप्रतिनिधि यहां देखने तक नहीं आया.

गंगा नदी के कटाव से भारी नुकसान

नहीं आयी है कोई सरकारी मदद
समाजसेवी लालबाबू पटेल की मानें तो इस क्षेत्र में हर साल बारिश के समय पंचायत प्रभावित रहता है. साथ ही 2016 में आयी बाढ़ ने दर्जनों लोगों का घर नदी में विलीन कर दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक उसका मुआवजा नहीं दिया है. इसके बारे में प्रखण्ड के अंचलाधिकारी रामाकांत महतो ने बताया कि हमें कटाव की सूचना मिली है. अभी तक घटना का जायजा नहीं किया गया है. जांच करने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.

वैशाली: जिले में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से सोनपुर प्रखण्ड के कई घर डूब चुके हैं. वहीं 12 सितंबर को भी गंगा नदी ने अपना भयानक रुप दिखाया था. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इससे क्षेत्र में कटाव शुरु हो गया है. ग्रामीणों ने सरकार से अपने पुनर्वास की मांग की है.

vaishali
गंगा के जलस्तर से हो रहा कटाव

गंगा में विलीन हुए कई घर
दरअसल, जिले के सोनपुर के पश्चिम सब्बलपुर पंचायत में गंगा नदी के कटाव से भारी नुकसान हो रहा है. बताया जाता है कि यहां 12 सितंबर को दोपहर के बाद अचानक से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने लगा, जिससे कटाव होना शुरू हो गया. हालांकि उसी दिन रात में इस कटाव में तेजी से इजाफा होने लगा. इस कारण गांव के एक 60 वर्षीय लालबाबू राय का घर गंगा में बह गया. इसके अलावा कुछ ग्रामीणों के खेतों में पानी भर आया. ग्रामीणों ने बताया कि खेत के साथ-साथ बागवानी, बंसवारी को भी इस कटाव ने प्रभावित किया है.

vaishali
नहीं मिली सरकारी मदद

बसा-बसाया अशियाना डूबा
पीड़ित लालबाबू राय ने बताया कि इस घटना से यहां सभी लोगों में दहशत है. उसने बताया कि गंगा के इस कटाव से उसने अपना आशियाने को डूबते हुए देखा था. इस घटना से कई लोग रातों रात भाग गए. वहीं ग्रामीण वकील बाबू ने बताया कि उसके गांव में तबाही मची हुई है. लेकिन, अभी तक कोई जनप्रतिनिधि यहां देखने तक नहीं आया.

गंगा नदी के कटाव से भारी नुकसान

नहीं आयी है कोई सरकारी मदद
समाजसेवी लालबाबू पटेल की मानें तो इस क्षेत्र में हर साल बारिश के समय पंचायत प्रभावित रहता है. साथ ही 2016 में आयी बाढ़ ने दर्जनों लोगों का घर नदी में विलीन कर दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक उसका मुआवजा नहीं दिया है. इसके बारे में प्रखण्ड के अंचलाधिकारी रामाकांत महतो ने बताया कि हमें कटाव की सूचना मिली है. अभी तक घटना का जायजा नहीं किया गया है. जांच करने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

वैशाली/ सोनपुर:
गंगा नदी के जल स्तर में कमोवेश उतार चढ़ाव होने से सोनपुर प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पश्छिम सब्बलपुर पंचायत में रहने वाले लोग दहशत जदा हैं। मालूम हो कि यहा गुरुवार को दोपहर के बाद गंगा नदी अपना रौद्ररूप दिखाने लगीं हैं । क्षेत्र में कटाव शुरू होने से ग्रामीण जनता काफी डरे- सहमे हुए हैं । नदी के इस कटाव से वार्ड नम्बर दो के रहने वाले 50 वर्षीय लाल बाबू राय का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया हैं ।तो कुछ लोगो का जमीन भी नदी में विलय हो गया हैं ।


Body:सोनपुर के वेस्ट सब्बलपुर पंचायत गंगा नदी के कटाव से प्रभावित हो रहा हैं। ।बतादें कि यहा गुरुवार को दोपहर के बाद एकाएक गंगा नदी द्वारा कटाव शुरू हुआ था पर इसकी रफ्तार कम थी । हालांकि उसी रोज देर रात्रि में यह कटाव में तेजी से इजाफा होने लगा ।जिसके चलते पंचायत के वार्ड नम्बर दो में रहने वाले एक 60 वर्षीय गरीब ग्रामीण लालबाबू राय के घर आंशिक रूप से प्रभावित हो गया ।और कुछ ग्रामीण जनता की खेती वाले खेत का हिस्सा, बागवानी, बाँसवारी कटाव में प्रभावित हो गया । फिर क्या था लालबाबू के परिवार वाले जोर- जोर से शोर मचाने लगें, गाँव मे रहने वाले हजारों ग्रामीण जनता भयभीत होकर चीखने- चिल्लाने लगें। रात के समय होने पर अंधेरे में लोगों को कुछ सूझ भी नहीं रहा था । फिर पंचायत के समाजसेवी लालबाबू पटेल द्वारा अन्य लोगों को बुलाकर गंगा नदी के कटाव का जायजा लेकर लोगो को यह समझाया गया तब लोग शांत हुए पर पूरी रात गंगा के मंजर को देखने मे बिता दिए ।

वार्ड नम्बर दो में रहने वाले पीड़ित लालबाबू राय ने बताया कि इस घटना से यहा सभी लोगों में दहशत बनी हुई हैं ।उंसने बताया कि गंगा के इस कटाव से उंसने अपना आशियाना का आंशिक रूप से क्षति होते हुए देखा था । उंसने बताया कि इस घटना से कई लोग रातों रात भाग गए ।

गाव की एक अधेड़ बूढ़ी ने बताया कि उसका बागवानी, खेत, बाँसवारी वाले जगह नदी के कटाव में विलीन हो गया ।उंसने आगें रोते - रोते हुए बताया कि सरकार उनकी हजारों की नुकशान का भरपाई कर दे ।

वही ग्रामीण वकील बाबू ने बताया कि उनके गाव में तबाही मची हुई हैं । पर ,अभी तक कोई जनप्रतिनिधि यहा आकर सुधि नहीं ली ।
समाजसेवी लालबाबू पटेल की मानें तो यह क्षेत्र में हरेक वर्ष वारिस के समय पंचायत प्रभावित रहता हैं। साथ ही 2016 में आयी बाढ़ ने दर्जनों लोगों का घर नदी में विलीन कर दिया था पर अभी तक उसका मुवावजा तक सरकार ने नहीं दी ।

इस बाबत हमने प्रखण्ड के अंचलाधिकारी रामाकांत महतो से पूछा तो उन्होंने हरेक बार की तरह इस बार भी दलील देते नजर आए ।उनसे बार- बार यह पूछने पर की लोगो को मदद कब तक मिलेंगी तो उन्होंने जबाव में कहा कि वे घटना स्थल जाकर सारी वस्तु स्थिति जायजा लेकर ही कुछ बोल सकेंगे ।


Conclusion:बहरहाल, प्रखण्ड के कुल 23 पंचायतों में से आधे दर्जन से ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित हैं।

ओपनिंग: PTC: संवाददाता, राजीव , वैशाली
बाइट: ग्रामीण जनता 4
बाइट : रमाकांत महतो अंचलाधिकारी सोनपुर प्रखण्ड
close jPTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.