वैशाली: जिले के लालगंज के बाहुबली नेता व पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने जेडीयू से अपना नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है. वहीं आगामी 12 अक्टूबर को लालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे. उनका कहना है यह सीट लोजपा का था और उससे पहले यह जेडीयू का सीट रहा है.
'12 अक्टूबर को निर्दलीय करूंगा नामांकन'
मुन्ना शुक्ला ने कहा कि अगर एनडीए से लोजपा अलग हो गई है, ऐसे में यह सीट जेडीयू का होना चाहिए. मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए आश्वासन भी दिया हुआ था, लेकिन सीट बीजेपी को दिए जाने के कारण लालगंज की जनता मायूस और आक्रोशित है. ऐसे में लालगंज की जनता के आदेश पर मैं 12 अक्टूबर को निर्दलीय नामांकन करूंगा और क्षेत्र के विकास का संकल्प भी लूंगा.
'आम जनों की उठाएंगे आवाज'
पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने बताया कि 2015 में जो लालगंज में विकास की रफ्तार आई थी. वही रफ्तार रह गई. 2015 के बाद गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है और ना यहां किसानों का कोई सुनने वाला है. इसलिए लालगंज विधानसभा के आम जनों का आवाज उठाने का काम करेंगे और सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.