ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 जालसाज गिरफ्तार

हाजीपुर में विदेशी युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करता था.

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 10:53 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हाजीपुरः जिले मेंविदेशी युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का फर्दाफाशहुआ है. मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार भी कर लिया है.गिरफ्तार लोगोंसे पूछताछ जारी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके.

दरअसल, फेसबुक के जरिये नेपाल के रहने वाले भोले-भाले युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया जाता था. मामलासामने आते ही वैशाली पुलिस हरकत में आ गई.ठगी के शिकार नेपाली युवक कीशिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करलिया. जिनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में इन्होंने ठगी की बात को स्वीकार कर लिया.

police station
थाने में पहुंचे पीड़ित

पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस के मुताबित दोनोंजालसाज झारखंड के रहने वालेहैं. जो फेसबुक के जरिये नेपाल देशके बेरोजगार युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर नौकरी की लालच देतेथे. फिर युवक सेरजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपयेका डिमांड करतेथे,जो युवक रुपयेनहींदेता था उस को और युवकों को लाने को कहा जाता था. फिर अगले युवक से नौकरीदिलाने के नाम पर रुपये की डिमांड की जाती थी.

बयान देते सदर थानाध्यक्ष और पीड़ित

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ितों ने बताया कि जो युवक एक बार इस जालसाज के चंगुल में फंस जाता था, उससे मोटी रकम वसूलकर ली जातीथी. बहरहाल ठगी के शिकार लगभग दर्जन भर युवकों कीशिकायत पर पुलिस इस ठग गिरोह के दो लोगोंको गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

हाजीपुरः जिले मेंविदेशी युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का फर्दाफाशहुआ है. मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार भी कर लिया है.गिरफ्तार लोगोंसे पूछताछ जारी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके.

दरअसल, फेसबुक के जरिये नेपाल के रहने वाले भोले-भाले युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया जाता था. मामलासामने आते ही वैशाली पुलिस हरकत में आ गई.ठगी के शिकार नेपाली युवक कीशिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करलिया. जिनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में इन्होंने ठगी की बात को स्वीकार कर लिया.

police station
थाने में पहुंचे पीड़ित

पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस के मुताबित दोनोंजालसाज झारखंड के रहने वालेहैं. जो फेसबुक के जरिये नेपाल देशके बेरोजगार युवकों को दोस्ती के जाल में फंसा कर नौकरी की लालच देतेथे. फिर युवक सेरजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपयेका डिमांड करतेथे,जो युवक रुपयेनहींदेता था उस को और युवकों को लाने को कहा जाता था. फिर अगले युवक से नौकरीदिलाने के नाम पर रुपये की डिमांड की जाती थी.

बयान देते सदर थानाध्यक्ष और पीड़ित

जांच में जुटी पुलिस
पीड़ितों ने बताया कि जो युवक एक बार इस जालसाज के चंगुल में फंस जाता था, उससे मोटी रकम वसूलकर ली जातीथी. बहरहाल ठगी के शिकार लगभग दर्जन भर युवकों कीशिकायत पर पुलिस इस ठग गिरोह के दो लोगोंको गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

Intro:हाजीपुर में विदेशी युवक से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है।दो जालसाजों को भी पुलिस ने जिरफ्तार किया है।


Body:दरअसल फेसबुक के जरिये नेपाल देश के रहने वाले भोले भाले युवको को दोस्ती के जाल में फसा कर ठगी की घटना को अंजाम देने का एक मामला पुलिस के पास आते ही वैशाली पुलिस हरकत में आ गई। ठगी के शिकार नेपाली युवक के शिकायत पर सदर थाना की पुलिस ने करवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबित दोनो जालसाज झारखंड के रहने वाला है जो फेसबुक के जरिये नेपाल मुलक के बेरोजगार युवकों को दोस्ती के जाल में फसा कर नौकरी की लालच देता था।फिर जो युवक को रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपया का डिमांड करता था जो युवक रुपया दे देता था उस को और युवको को लाने को कहा जाता था।इसी तरह से जो युवक एक बार इस जालसाज के चंगुल में फस जाता था उस से मोटी रकम वशूल कर लेता था।



Conclusion:बहरहाल ठगी के शिकार लगभग दर्जन भर युवको के शिकायत पर पुलिस ने इस ठग गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।
बाइट -- रोहण कुमार -- सदर थानाध्यक्ष हाजीपुर
बाइट -- ठगी का शिकार युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.