ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी, स्विस कॉटेज में 65 मेहमानों ने कराई ऑनलाइन बुकिंग - डीएम सुब्रत कुमार सेन

सोनपुर मेला में विदेशी पर्यटकों के लिये अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं. स्विस कॉटेज में सुरक्षा के लिये महिला एवं पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

स्विस कॉटेज में 65 मेहमानों ने कराई ऑनलाइन बुकिंग
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:51 AM IST

वैशाली: सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. यहां कई विदेशी मेहमान भी आ रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम में विशेष स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है.

सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला में विदेशी पर्यटकों के लिये अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं. इसमें दो बेड, अटैच बाथरूम, गर्म पानी, ठंडा पानी की व्यवस्था, लाइट, झरना, पंखा, बैठने के लिये दो चेयर टेबल के अलावा परिसर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपनी पसंद के व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

vaishali
विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था

महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती
स्विस कॉटेज में सुरक्षा के लिये महिला एवं पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. विभाग द्वारा यहां नियुक्त मैनेजर ब्रजेश किशोर सिंह ने बताया कि इस बार कुल 65 विदेशी मेहमान ऑन लाइन के तहत बुकिंग करा चुके हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है. उन्होंने बताया कि फेज वाइज मेहमान आ रहे हैं. चूंकि यहां कुल 20 ही कॉटेज बनाया हैं जिसमें एक साथ 20 परिवार ही रह सकते हैं.

पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था
नोडल अधिकारी सुमन की मानें तो प्रथम चरण में अभी तक 21 मेहमान आये हुए थे जबकि दूसरे चरण में 17 नवम्बर को इजरायल से 14 पर्यकों के आने की सूचना है. उन्होंने बताया कि लाखों रूपये खर्च कर स्विस कॉटेज बनाया गया है. सोनपुर मेले में 2014 से ही कॉटेज बनाने का कार्य चल रहा है. पहले यहां फुस का कॉटेज बनता था. लेकिन इस बार इसे राजस्थान से मंगाया गया है जो की वाटर प्रुफ है.

vaishali
पर्यटन ग्राम में विशेष स्विस कॉटेज का निर्माण

मेले पर अधिकारियों की पैनी नजर
पर्यटन परिसर में बैठने के लिये लॉन की भी व्यवस्था है. यहां महंगे सोफे, कुर्सियां , टेबल लगे हुए हैं. यहा संध्या में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. विदेशियों को यह कार्यक्रम काफी पसंद आता है. डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरिकिशोर रॉय, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय लगातार यहा आकर निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यहां आये मेहमानों को कोई परेशानी न हो.

जानकारी देते विभाग के मैनेजर और नोडल अधिकारी

विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी
गौरतलब हैं कि 30 दिन तक चलने वाले इस मेले की शुरूआत 10 नवम्बर को हुई थी. आज पांचवा दिन है. सरकार इस विश्व प्रसिद्ध मेले को सफल बनाने के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है. मेला में अभी काफी दिन बचा है. विभाग की नोडल अधिकारी की मानें तो आने वाले दिनों में अभी दर्जनों विदेशी मेहमानों की आने की संभवनाएं हैं.

वैशाली: सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. यहां कई विदेशी मेहमान भी आ रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम में विशेष स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है.

सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला में विदेशी पर्यटकों के लिये अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं. इसमें दो बेड, अटैच बाथरूम, गर्म पानी, ठंडा पानी की व्यवस्था, लाइट, झरना, पंखा, बैठने के लिये दो चेयर टेबल के अलावा परिसर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपनी पसंद के व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

vaishali
विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था

महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती
स्विस कॉटेज में सुरक्षा के लिये महिला एवं पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. विभाग द्वारा यहां नियुक्त मैनेजर ब्रजेश किशोर सिंह ने बताया कि इस बार कुल 65 विदेशी मेहमान ऑन लाइन के तहत बुकिंग करा चुके हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है. उन्होंने बताया कि फेज वाइज मेहमान आ रहे हैं. चूंकि यहां कुल 20 ही कॉटेज बनाया हैं जिसमें एक साथ 20 परिवार ही रह सकते हैं.

पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था
नोडल अधिकारी सुमन की मानें तो प्रथम चरण में अभी तक 21 मेहमान आये हुए थे जबकि दूसरे चरण में 17 नवम्बर को इजरायल से 14 पर्यकों के आने की सूचना है. उन्होंने बताया कि लाखों रूपये खर्च कर स्विस कॉटेज बनाया गया है. सोनपुर मेले में 2014 से ही कॉटेज बनाने का कार्य चल रहा है. पहले यहां फुस का कॉटेज बनता था. लेकिन इस बार इसे राजस्थान से मंगाया गया है जो की वाटर प्रुफ है.

vaishali
पर्यटन ग्राम में विशेष स्विस कॉटेज का निर्माण

मेले पर अधिकारियों की पैनी नजर
पर्यटन परिसर में बैठने के लिये लॉन की भी व्यवस्था है. यहां महंगे सोफे, कुर्सियां , टेबल लगे हुए हैं. यहा संध्या में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. विदेशियों को यह कार्यक्रम काफी पसंद आता है. डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरिकिशोर रॉय, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय लगातार यहा आकर निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यहां आये मेहमानों को कोई परेशानी न हो.

जानकारी देते विभाग के मैनेजर और नोडल अधिकारी

विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी
गौरतलब हैं कि 30 दिन तक चलने वाले इस मेले की शुरूआत 10 नवम्बर को हुई थी. आज पांचवा दिन है. सरकार इस विश्व प्रसिद्ध मेले को सफल बनाने के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है. मेला में अभी काफी दिन बचा है. विभाग की नोडल अधिकारी की मानें तो आने वाले दिनों में अभी दर्जनों विदेशी मेहमानों की आने की संभवनाएं हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: पर्यटन विभाग द्वारा संचालित सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में इस बार विभाग द्वारा विदेशी मेहमान की खातिरदारी के लिये विशेष पर हाईटेक स्विस कॉटेज बनवाया हैं। मालूम हो कि इस बार कुल 65 विदेशी मेहमान पर्यटक ऑन लाइन के माध्यम से बुक कराया हैं । यह पिछले वर्ष की तुलना में दुगुन्ना हैं।


Body:सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में पर्यटन विभाग द्वारा विदेशी महमानों को यहा ठहरने के लिये इस बार अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनवाता हैं। इसमें दो बेडसीट, अटैच बाथरूम, गर्म पानी, ठंडा पानी की व्यवस्था, यूरोपियन टाइप कमोड , लाइट, झरना, नल , पंखा, बैठने के लिये दो चेयर टेबुल, परिसर में कैंटीन की व्यवस्था जिसमें अपनी -अपनी पसंद कि व्यंजन शामिल हैं।

पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित पर्यटन ग्राम के अंतर्गत हाईटेक स्विस कॉटेज में सुरक्षा को लेकर महिला एवं पुरुष पुलिस की भी इंतजाम किया गया हैं। विभाग द्वारा यहां नियुक्त मैनेजर ब्रजेश किशोर सिंह ने बताया कि यहा इस बार कुल 65 विदेशी मेहमान ऑन लाइन के तहत बुकिंग कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि फेज वाइज मेहमान आ रहे हैं। चुकी यहा कुल 20 ही कॉटेज बना हुआ हैं। इसमें 20 परिवार ही एक साथ रह सकता हैं।

विभाग के यहा के तैनात नोडल अधिकारी सुमन की मानें तो प्रथम चरण में अभी तक 21 मेहमान आये हुए थे । जबकि दूसरे चरण में 17 नवम्बर को इजरायल से 14 सदस्य आने की सूचना हैं। उंसने बताया कि इसके लिये तैयारी पूरी कर ली गयीं हैं।

Etv भारत के इस संवाददाता राजीव ने इस अत्याधुनिक ढंग से बना हाईटेक स्विस कॉटेज का पड़ताल किया । तो यहा व्यवस्था में विभाग लाखों रुपये खर्च की हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सोंनपुर के मेले में 2014 से ही कॉटेज बनाने का कार्य चल रहा हैं। पूर्व में फुस का कॉटेज बनता था ।इस बार राजस्थान से हाईटेक अत्याधुनिक स्विस कॉटेज बनवाया गया हैं। जो काफी लागत की बनी हुई हैं। यह वाटर प्रुभ हैं। साथ ही सर्दी के मौसम में यह अंदर से ग्रम रखता हैं।

पर्यटन परिसर में बैठने के लिये लॉन की व्यवस्था हैं। यहा महंगे सोफे, कुर्सियां , टेबल लगे हुए हैं। यहा संध्या में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलाकार बुलाये जाते हैं। लोकगीत का प्रोग्राम भी होता हैं। विदेशियों को यह कार्यक्रम काफी राश आता हैं।

गौरतलब हैं कि 30 दिन तक चलने वाला इस मेला की शुरूवार 10 नवम्बर को हुई थी ।आज पांचवा दिन हैं। सरकार इस पुरानी पारम्परिक विश्व प्रसिद्ध मेला को अपने पुराने रंग में लाने के लिये प्रयासरत हैं।

जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरिकिशोर रॉय, अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय लगातार यहा आकर निरीक्षण करते नजर आते हैं। ताकि यहा आये विदेशी मेहमान की आवाभगत में कोई कमी नहीं रह जाएं ।नहीं तो वे वापस जब यहा से जाएंगे तो यहा से गलत मैसेज जाएगा । प्रशासन काफी चौकस हैं ।

इस बार सरकार के दिशा- निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मेला की शुभारंभ के पहले से ही यह जता दिया गया था कि इस बार सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला में इस बार हाथी रहेंगे ।इसके लिये प्रशासन ने हाथी मालिकों को निमंत्रण भी पहले दिया था ।इसके सकरात्मक परिणाम आये ।फलस्वरूप लगभग आधे दर्जन से ज्यादा की संख्या में गजराज आये ।इनकी खाने पीने , और रहने की व्यवस्था भी प्रशासन ने किया था ।

कार्तिक पूर्णिमा में सभी हाथियों को गंगा में शाही स्नान कराया गया ।इससे विदेशी मेहमान काफी प्रसन्नचित हुए ।




Conclusion:बहरहाल, मेला में अभी काफी दिन हैं। विभाग की नोडल अधिकारी की मानें तो आने वाले दिनों में अभी दर्जनों विदेशी मेहमान की आने की संभवनाएं हैं।
अभी तक 21 मेहमान यहा आये हुए थे 17 नवम्बर को इजरायल देश से भी 14 विदेशी मेहमान आएंगे ।

यूके, जर्मनी, लंदन से विदेशी मेहमान आये हुए थे ।

स्टोरी विजुअल से शुरू हैं।
कुछ विदेशियों की वीडियो, स्टील फोटो सांस्कृतिक कार्यक्रम की वीडियो ग्रुप के आउटपुट व्हाट्सएप्प पर से निकाल लीजियेगा ।
बाइट: ब्रजेश सिंह मैनेजर स्विस कॉटेज ।
ओपन : PTC संवाददाता, राजीव , वैशाली,
जायजा, संवाददाता राजीव
बाइट: नोडल अधिकारी सुमन कुमार
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.