वैशाली: जिले में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप आज मुजफ्फरपुर वैक्सीन डिपो से हाजीपुर सदर अस्पताल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची. कोविड-19 वैक्सीन के सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं, वैक्सीन वाहन को दुल्हन की तरह फूल माला से सजाया गया और वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया.
16 जनवरी से वैक्सीनेशन
कल जिले के सभी आठ कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन भेजा जाएगा. बता दें कि 16 जनवरी से वैक्सीन का प्रथम डोज देना पूरे देश में एक साथ सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. जिसको लेकर वैशाली जिले में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रथम डोज की शुरूआत फ्रंटलाइन वर्कर से किया जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर में स्वास्थ्य कर्मी को रखा गया है. जिसके लिए वैशाली जिले में 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
'18000 वैक्सीन का पहला डोज आ गया है, जो कल से जिले के सभी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर भेजा जाएगा. जिले में कुल 15000 स्वास्थ्य कर्मी है. जिन्हें पहला डोज 16 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगा. एक दिन में एक टीकाकरण केंद्र पर एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जाएगा. इस तरह से जिले में प्रतिदिन 800 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का वैक्सीन पड़ेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है'- इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन, वैशाली
सरकारी अस्पताल में 7 टीकाकरण केंद्र
7 टीकाकरण केंद्र सरकारी अस्पताल में हैं. वहीं, एक टीकाकरण केंद्र निजी नर्सिंग होम में खोला गया है, ताकि प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी निजी नर्सिंग होम में जाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगाएंगे. वैक्सीन बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फोन से वैक्सीन लगवाने की तारीख और समय बताई जाएगी.