वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधी (Criminal in Vaishali) बेखौफ हो गए हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसकी बाइक लूट कर मौके से फरार हो गए. तीन की संख्या में अपराधी बताए गए हैं जो सुनसान इलाके पर शिकार की तलाश मौजूद थे और बाइक सवार को अकेला पाकर अचानक हमला कर दिया. पहले सर पर पिस्तौल लगाकर बाइक लूटी और जब बाइक लूटने से भी मन नहीं भरा तो व्यक्ति के पैर में गोली मार कर जख्मी कर दिया जिसके बाद सभी मौके से बाइक लेकर फरार हो गए. घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के निझमा चौक से बरहर चौक जाने वाली सड़क मार्ग में चंवर के पास की है.
पढ़ें-Crime In Viashali : ये है बिहार.. कट्टा दिखाया.. बोला- माल निकाल नहीं तो ठोक देंगे, देखें VIDEO
पहले तमिलनाडु में काम करता था युवक: घायल युवक महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा बड़हर चौक निवासी 22 वर्षीय कुंदन कुमार है. जो अपने दोस्त के यहां से घर जाने के लिए निकला था उसी वक्त रास्ते में अपराधियों ने उसकी बाइक छीन ली और उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद महुआ थाने की पुलिस के साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. एसडीपीओ ने आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए महुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि घायल युवक तमिलनाडु में किसी कंपनी में काम करता था जो वहां फैले अफवाह के डर की वजह से घर लोट आया था. वह घर पर ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
तीन बदमाशों ने छीनी बाइक: इस मामले में जख्मी के दोस्त गोलू कुमार ने बताया कि जब उसका दोस्त कुंदन आ रहा था तब हमारे गांव के पास एक चौक पड़ता है, उससे पहले थोड़ा सुनसान है. वहीं पर तीन लोगों ने उसे घेर लिया और बाइक मांगने लगे जिस पर उसने बाइक दे दी फिर भी उन्होंने उसके पैर में गोली मार दी और पिस्तौल से भी मारा. सभी मास्क लगाए हुए थे. कुंदन तमिलनाडु में काम करता है, इधर 1 महीने से घर आया हुआ था. वहीं महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने कहा कि महुआ थाना अंतर्गत एक गांव है जहां निरमा चौक के आसपास एक सुनसान रास्ता पड़ता है. 2 गांव के बीच में जहां दोनों ही तरफ सराय है. सूचना है कि 3 अपराधी एक बाइक से आए थे और एक राहगीर जो बाइक से जा रहा था जिसका गांव भी यहीं पर है. अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी है और उसका बाइक छीनकर भाग गए हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं उम्मीद है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.
"जब मेरा दोस्त आ रहा था तब हमारे गांव के पास एक चौक पड़ता है, उससे पहले थोड़ा सुनसान है वहीं पर तीन लोगों ने उसे घेर लिया और बाइक मांगने लगे. जिसपर मेरे दोस्त ने बाइक दे दी फिर बदमाशों ने उसके पैर में गोली मारी और पिस्तौल से भी मारा. सभी मास्क लगाए हुए थे, कुंदन तमिलनाडु में काम करता था, इधर 1 महीने से घर आया हुआ था."- गोलू कुमार सिंह, स्थानिए
"महुआ थाना अंतर्गत एक गांव है जहां निरमा चौक के आसपास एक सुनसान रास्ता पड़ता है. दो गांव के बीच में जहां दोनों ही तरफ सराय है, सूचना है कि 3 अपराधी एक बाइक से आए थे और एक राहगीर जो बाइक से जा रहा था जिसका गांव भी यहीं पर है. अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी है और उसका बाइक छीनकर भाग गए हैं. हम लोग जांच कर रहे हैं उम्मीद है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे." - सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ