वैशालीः बिहार के वैशाली में बाइक लूट की कोशिश का एक मामला सामने आया है. बदमाशों ने यहां एक युवक को तब गोली मारकर जख्मी (Firing in attempt to rob bike in Vaishali ) कर दिया, जब वेलोग बाइक लूट पाने में असफल रहे. अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक से जा रहे अकेले युवक को सड़क पर ही रोक कर बाइक लूटने का प्रयास किया था. लेकिन युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे घबराकर एक अपराधी ने गोली मार कर युवक को जख्मी कर दिया. घटना राजापाकड़ थाना क्षेत्र के मायाराम पेठिया के पास की है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली: युवक ने बाइक लूट का किया विरोध तो अपराधियों ने मार दी गोली
बदमाशों ने बाइक छीनने का प्रयास कियाः गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इकट्ठा होता हुआ देख अपराधी मौके से भाग निकले. बताया गया कि कुलपूरा गांव के रहने वाले कुणाल कुमार बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में मायाराम पटिया से आगे चकसिकंदर जाने वाली सड़क पर जैसे ही बढ़े, एक बाइक सड़क किनारे लगी हुई थी. वहां पर तीन बदमाश खड़े थे. बदमाशों ने हाथ देकर कुणाल को रोक लिया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे.
शोर मचाने पर मार दी गोलीः कुणाल के शोर मचाने पर एक बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. बचने के क्रम में गोली कुणाल के बांह में लगी और वह जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे जिसको देख अपराधी बगैर बाइक लूटे ही फरार हो गया. वहीं जख्मी कुणाल ने फोन का अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद कुणाल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. साथ ही परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"गाड़ी छीन रहा था. गाड़ी नहीं दिए तो गोली मार दिया है. मैं अपने घर जा रहा था रास्ते में रोककर बोला कि गाड़ी दो हम बोले कि नहीं देंगे. तीन लोगों से था हम नहीं पहचानते हैं. इसके बाद गोली मार दिया. हल्ला करने लगे तो भाग गया. इसके बाद भाई को फोन किए तो भाई आया और इलाज के लिए लाया गया है" -कुणाल कुमार, जख्मी