ETV Bharat / state

SP कार्यालय में लगी आग, हिंदी शाखा की कई महत्वपूर्ण फाइलें राख - फायर ब्रिगेड

वैशाली समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मॉर्निंग वॉक करने आये लोगों ने इस आग लगने की सूचना पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. पढ़ें पूरी खबर.

fire in vaishali
fire in vaishali
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 1:29 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी (Chaos Due to Fire) मच गई. सुबह-सुबह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी पहुंचे. वहीं, फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. तब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर और पंखे जलकर राख हो गए थे.

ये भी पढ़ें: रामविलास पासवान की बरखी में भाग लेंगे पारस गुट के नेता, वीणा देवी बोलीं- जरूर शामिल होऊंगी

एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगने के कारण काफी धुआं निकलने लगा था. आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) ने बताया कि सुबह में ऊपर के तल्ले से तेज धुंआ निकल रहा था. बगल में अक्षयवट राय स्टेडियम है. यहां लोग टहलने आते हैं. उन्हीं लोगों ने आग लगने को लेकर शोर मचाया.

उसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में अचानक आग लगने के कारण अफरा-तफरी (Chaos Due to Fire) मच गई. सुबह-सुबह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी पहुंचे. वहीं, फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका. तब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर और पंखे जलकर राख हो गए थे.

ये भी पढ़ें: रामविलास पासवान की बरखी में भाग लेंगे पारस गुट के नेता, वीणा देवी बोलीं- जरूर शामिल होऊंगी

एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगने के कारण काफी धुआं निकलने लगा था. आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) ने बताया कि सुबह में ऊपर के तल्ले से तेज धुंआ निकल रहा था. बगल में अक्षयवट राय स्टेडियम है. यहां लोग टहलने आते हैं. उन्हीं लोगों ने आग लगने को लेकर शोर मचाया.

उसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है. जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, एक बार से दिल नहीं भरा तो 3 बार सीने में दागी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.