वैशालीः पूरे प्रदेश में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही कतार लगाकर खड़े थे. यहां महादेव की पूजा-अर्चना करने वालों में महिलाओं की भी खासी भीड़ थी.
शिवरात्रि के मौके पर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करने वालों का हुजूम उमड़ता है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी सक्रिय थी. भक्तों को कतार बद तरीके से मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था.
निकाली गई महादेव की बारात
इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर से महादेव की बारात भी निकाली गई. इस झांकी में भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश का रूप धारण किए कलाकार भी शामिल हुए. झांकी विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए डाकबंगला तक गया. आयोजक मुनमुन कुमार ने बताया कि यहां शिवरात्रि के मौके पर हर साल बारात निकाली जाती है. जिसमें लगभग 1.5 लाख लोग शामिल होते हैं. बता दें कि इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.