वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के 22वें दिन फैशन शो का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस फैशन शो में मायानगरी मुंबई के अलावा देश के कई राज्यों से मॉडल्स ने हिस्सा लिया. वहीं, फैशन शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस फैशन शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े.
रविवार यानी कि छुट्टी का दिन, इसके चलते सोनपुर मेला में खासा भीड़ उमड़ी हुई थी. प्रशासन ने भी सटीक दिन चुनते हुए मेले में फैशन शो का आयोजन करवाया. मेले में आये युवक-युवतियों को ये शो बेहद पसंद आया. वहीं, ग्रामीण परिवेश से आए लोगों ने भी टीवी पर दिखने वाले फैशन शो को हकीकत में देखा, इसे देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई.
हर बार फैशन शो में आना चाहूंगी- मॉडल्स
मुंबई से आयी मॉडल्स ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सोनपुर मेले में फैशन शो का आयोजन होना काफी उत्साहजनक था. मैं हर साल यहां आना चाहूंगी. मुझे काफी अच्छा लगा. वहीं, एक अन्य मॉडल की मानें तो फैशन शो से मेले में चार चांद लग गए. काफी भीड़ थी.
आईएनआईएफडी ने किया फैशन शो का संचालन
इंटनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना और मुंबई ने पूर्व निर्धारित फैशन शो का सफलतापूर्वक संचालन किया. जिसमें कई मॉडल्स और डिजाइनरों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में डीएम सुब्रत कुमार सेन, एडीएम, एसपी हरिकिशोर राय, अनुमंडल एसडीओ शम्भू शरण पांडेय, प्रशाससनिक अधिकारी मीरा शर्मा, डीपीआरओ घनश्याम कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.