ETV Bharat / state

Attack On Vaishali Police: उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा, हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:29 PM IST

वैशाली से बड़ी खबर आ रही है. जहां उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाने के लिए रोड़ेबाजी और हथियार से छिनने लगे. पुलिस वाले भागकर जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

वैशाली : बिहार के वैशाली में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों ने हमला कर (Villagers attack excise team in Vaishali) दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना बिदुपुर के दियारा इलाके में स्थित माइल की है. जहां शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम नोडल रेड करने पहुंची थी. वहां 7 शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन गिरफ्तार कारोबारियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: स्कॉर्पियो सवार चोर पटना से वैशाली आकर करते थे बकरी चोरी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

पुलिस पर बरसाने लगे पत्थर: उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम लेकर दियारा इलाके में छापेमारी करने गई थी. जहां डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने टीम पर रोड़ा बरसाने लगे. पुलिस से हथियार भी छिनने का भी प्रयास करने लगे. जिसके बाद किसी तरह टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. उत्पाद विभाग की टीम ने फायरिंग कर अपनी जान बचाई लेकिन रोड़ेबाजी ने तीन जवान घायल हो गए और उत्पाद विभाग की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने गई टीम पर लोगों ने रोडे़बाजी की. जिससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है." -विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक, वैशाली

घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज:रोड़ेबाजी में घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम बिदुपुर थाने में केस दर्ज करा रही है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि हमले में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विभाग आगे की कार्रवाई जुट गई है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस वालों और उत्पाद विभाग की टीम हमला हो चुका है.

वैशाली : बिहार के वैशाली में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों ने हमला कर (Villagers attack excise team in Vaishali) दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना बिदुपुर के दियारा इलाके में स्थित माइल की है. जहां शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम नोडल रेड करने पहुंची थी. वहां 7 शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन गिरफ्तार कारोबारियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: स्कॉर्पियो सवार चोर पटना से वैशाली आकर करते थे बकरी चोरी, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

पुलिस पर बरसाने लगे पत्थर: उत्पाद निरीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम लेकर दियारा इलाके में छापेमारी करने गई थी. जहां डेढ़ सौ से दो सौ की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने टीम पर रोड़ा बरसाने लगे. पुलिस से हथियार भी छिनने का भी प्रयास करने लगे. जिसके बाद किसी तरह टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. उत्पाद विभाग की टीम ने फायरिंग कर अपनी जान बचाई लेकिन रोड़ेबाजी ने तीन जवान घायल हो गए और उत्पाद विभाग की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने गई टीम पर लोगों ने रोडे़बाजी की. जिससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है." -विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक, वैशाली

घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज:रोड़ेबाजी में घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम बिदुपुर थाने में केस दर्ज करा रही है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि हमले में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विभाग आगे की कार्रवाई जुट गई है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार पुलिस वालों और उत्पाद विभाग की टीम हमला हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.