ETV Bharat / state

वैशाली: भाई की पिटाई से पूर्व सैनिक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम - etv bharat bihar

हाजीपुर में जमीन विवाद (Land Dispute in hajipur) में भाई ने सहोदर भाई को पीटा. जिसमें एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. मृतक की बेटी ने बताया कि जमीन के लिए कुछ विवाद हुआ था, तो हमारे चाचा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मारपीट की जिसमें हमारे पिता की इलाज के बाद मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व सैनिक की मौत
पूर्व सैनिक की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:17 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पूर्व सैनिक की मौत (Ex Military Died In Vaishali) हो गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है. इस मामले में पूर्व सैनिक का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. उनके भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में हुए जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्व सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढे़ं: अररिया में व्यवसायी से लूट, पिस्टल के बट से घायल कर छीने 4 लाख रुपए

जमीन विवाद में भाई ने सहोदर भाई को पीटा: दरअसल यह मामला वैशाली जिले का है. जहां जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पूर्व सैनिक की पहचान रामबाबू सिंह के रुप में हुई है. मृतक रामबाबू की बेटी ने बताया कि पिता के पेंशन से घर के 11 सदस्यों का जीवनयापन हो रहा था. इस विवाद में हमारे पिता की हत्या हो जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. वहीं इस मौत की जानकारी के बाद पूर्व सैनिक संघ ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कैसे हुई मारपीट: मृतक के बेटी ने बताया कि बीते चार जून को जमीन के लिए विवाद में रामबाबू सिंह के मंझले भाई और रिश्तेदारों ने उनकी पिटाई की, उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजन उन्हें इलाज होने के बाद घर लेकर चले गए थे. जिनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.


ये भी पढे़ं: कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज

वहीं, वैशाली के पूर्व सैनिक संघ के नेता सुमन कुमार ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सैनिक जो ड्यूटी पर रहता है, वह ज्यादा सुरक्षित होता है. लेकिन वापस अपने घर पर आते ही जंगलराज का शिकार हो जाता है. जिला प्रशासन की उदासीन रवैये के कारण ऐसे घटनाएं सामने आते रहते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: बिहार के वैशाली में पूर्व सैनिक की मौत (Ex Military Died In Vaishali) हो गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव का है. इस मामले में पूर्व सैनिक का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. उनके भाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में हुए जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्व सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढे़ं: अररिया में व्यवसायी से लूट, पिस्टल के बट से घायल कर छीने 4 लाख रुपए

जमीन विवाद में भाई ने सहोदर भाई को पीटा: दरअसल यह मामला वैशाली जिले का है. जहां जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पूर्व सैनिक की पहचान रामबाबू सिंह के रुप में हुई है. मृतक रामबाबू की बेटी ने बताया कि पिता के पेंशन से घर के 11 सदस्यों का जीवनयापन हो रहा था. इस विवाद में हमारे पिता की हत्या हो जाने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. वहीं इस मौत की जानकारी के बाद पूर्व सैनिक संघ ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कैसे हुई मारपीट: मृतक के बेटी ने बताया कि बीते चार जून को जमीन के लिए विवाद में रामबाबू सिंह के मंझले भाई और रिश्तेदारों ने उनकी पिटाई की, उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजन उन्हें इलाज होने के बाद घर लेकर चले गए थे. जिनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.


ये भी पढे़ं: कटप्पा ने रची थी गोल्ड लूट कि साज़िश, जेल में हुई थी प्लानिंग.. ऐसे खुला राज

वहीं, वैशाली के पूर्व सैनिक संघ के नेता सुमन कुमार ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सैनिक जो ड्यूटी पर रहता है, वह ज्यादा सुरक्षित होता है. लेकिन वापस अपने घर पर आते ही जंगलराज का शिकार हो जाता है. जिला प्रशासन की उदासीन रवैये के कारण ऐसे घटनाएं सामने आते रहते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.