वैशाली: जिले में 7 नवंबर को तीसरे चरण काा चुनाव होना है. लेकिन इसी बीच जदयू विधायक राज किशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार से अपना नाता तोड़ लिया है. जेडीयू विधायक ने नीतीश कुमार पर तानाशाही रवैया अपनाने और सम्मान नहीं देने का आरोप भी लगाया. हालांकि, उन्होंने किसी अन्य पार्टी से जुड़ने के सवाल को टाल दिया.
टिकट नहीं मिलने के कारण चल रहे थे नाराज
बता दें कि राज किशोर सिंह वैशाली विधानसभा से टिकट नहीं दिये जाने के कारण नाराज चल रहे थे. उन्होंने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पार्टी नजरअंदाज कर उचित सम्मान नहीं दे रही थी. जदयू नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार एक ही परिवार पर ध्यान दे रहे हैं. जिस वजह से क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करने के बावजूद उनका टिकट काटा गया.
नीतीश कुमार विधानसभा क्षेत्र के एक विशेष परिवार को ही खास तव्वजो दे रहे हैं. उन्हें पार्टी में उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़कर काम करने के बावजूद उनका टिकट काट दिया गया: राज किशोर सिंह
7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि शनिवार 7 नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव होने हैं. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे.