वैशाली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अपने द्वारा बनाई गई पार्टी में पद पर नहीं रहूंगा. जो भी चुनाव लड़ेगा उसका पैसा संसाधन दूंगा. 2025 तक हवा का रुख जन सुराज की ओर होगा, जिसका खाका बना हुआ है. पार्टी ( Prashant Kishor On His Party In Vaishali) तैयार करने के लिए वैशाली से कमेटी बनाने की शुरुआत की गई है.
अपनी पार्टी में किसी भी पद पर नहीं रहेंगे प्रशांत किशोर: जन सुराज के लिए वैशाली से कमेटी बनाने की शुरुआत की गई है. इसके तहत जंदाहा प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में कमेटी बनाई गई है. जिसके बाद प्रशांत किशोर हाजीपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में कमेटी के सभी सदस्यों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया कि वह अपनी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. पार्टी का अध्यक्ष कमेटी से ही चुनकर कोई भी आएगा.
"संगठन बनाने की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल वैशाली से हो रही है. पार्टी बनेगी तो उसमें प्रशांत किशोर नहीं होगा. इसका मैं दावेदार नहीं हूं. आप लोगों में से चुनकर पार्टी का नेता बनेगा. जब सारी समितियां चुनने के लिए बैठेगी तो मेरा नाम नहीं आ सकता है. क्योंकि मैं बनाने की प्रक्रिया में हूं तो मुझे नहीं आना चाहिए. इसलिए इसमें प्रशांत किशोर का नाम नहीं होगा. इसी कमेटी में से चुनकर एक लड़का पार्टी का अध्यक्ष होगा."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
बोले प्रशांत किशोर- 'जन सुराज की ओर होगा हवा का रुख': उन्होंने कहा कि 2025 तक हवा का रूख जन सुराज की ओर मोड़ दूंगा. जो भी चुनाव लड़ेगा उसके संसाधन और खर्च की व्यवस्था प्रशांत किशोर करेंगे. वह सिर्फ लड़ने नहीं आए जीतने आए इसका खाका तैयार कर लिया गया है. कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यही समिति जब सभी ब्लॉक में बन जाएगी, पूरे बिहार में बन जाएगी तो फायदा होगा. इसे बनने में 1 साल लगेंगे.
बीजेपी-राजद और जदयू पर निशाना: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी जदयू, भाजपा और आरजेडी हैं. तीनों 25 साल से हैं. तीनों के साथ मैंने काम किया है. लेकिन मैं लिख कर देता हूं कि यह बड़े दल आपको दिख रहे हैं लेकिन 50 समाज के लोगों को निकाल कर एक साथ ही एक कमेटी में ले आए यह कहना आसान है करना बहुत मुश्किल है. पदयात्रा खत्म होने के बाद समिति तय करेगी कि दल बनेगा या नहीं. प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि सदस्यों को बुलाया जाएगा. पार्टी का संविधान बनाया जा रहा है, इन्हीं सदस्यों के वोटिंग से एप्रूव किया जाएगा. पार्टी बनेगी तो पार्टी का नेता प्रशांत किशोर नहीं होगा.