वैशाली : नशे में टल्ली होकर ड्राइवर बोलेरो को 100 की रफ्तार में भगा रहा था. ये तूफानी रफ्तार किसी हाइवे पर नहीं बल्कि ग्रामीण सड़कों पर थी. लहराती बोलोरे की चपेट में आते आते कई ग्रामीण बचे. वहीं गाड़ी भी हादसे का शिकार होते-होते बची. खास बात ये है कि बोलेरो पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था. ग्रामीणों ने जब किसी तरह गाड़ी रुकवाकर पकड़ा तो बोलेरो में सवार दोनों लोग नशे में थे. गांव वालों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जांच की तो दोनों में नशे की पुष्टि हुई. ये पूरा मामला बिहार के वैशाली में सराय थाना इलाके का है.
ये भी पढ़ें- 100 फीट ऊंचे पावर टावर पर चढ़ा व्यक्ति, पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूले
इधर पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगा रही है. पता चला है कि गाड़ी का मालिक डाक विभाग का अफसर है और बोलेरो को भाड़े पर चलाया जा रहा था. बोलेरो में पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सराय के रहने वाले संजीत रंजीत पासवान और छोटी यूसुफपुर के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है. पुलिस गाड़ी के मालिक का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.
"देर रात ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली एक बोलेरो गाड़ी जिस पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ है, काफी तेजी से ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रही है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को कब्जे में लिया. गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों के ब्रेथ एनालाइजर जांच की गई. दोनों के ही शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. भारत सरकार का बोर्ड लगे गाड़ी के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है"- अनिल कुमार, थानाध्यक्ष, सराय
सूत्रों की मानें तो भारत सरकार का बोर्ड लगी हुई गाड़ी डाक विभाग के किसी अधिकारी की है. जिनका आवास हाजीपुर में बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि भारत सरकार का बोर्ड लगे इस गाड़ी को भाड़े पर भी इस्तेमाल किया जाता था. जिसके लिए एक ड्राइवर भी रखा हुआ है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन अगर भारत सरकार का बोर्ड लगाकर गाड़ी को भाड़े में चलाया जाता है तो यह अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP