वैशाली: महुआ में नगर परिषद कार्यालय के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बोलेरो के चालक की मौत हो गई. इस पूरे घटना क्रम की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजा
अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो
सीसीटीवी में कैद तस्वीर में यह दिख रहा है कि किस तरह से ओवरटेकिंग करने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक से टकराते हुए बोलेरो साइड में एक निर्माणाधीन दीवार में जा टकराता है. इस दौरान बोलेरो की टक्कर से और एक ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
बोलेरो के चालक की मौत
ऑटो और बोलेरो पर सवार सभी लोग कूद कर अपनी-अपनी जान बचा कर भागने लगे. इसी बीच लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. लेकिन बोलेरो के चालक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है. जो तेज गति से वायरल भी हो रही है. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.