वैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल का डीएम उदिता सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुव्यवस्था की पोल खुल गई. डीएम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर डीएम ने कर्मियों को फटकार लगाई.
डीएम ने अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर व्यवस्था देखी. इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड, एसएनसीयू, जेनरल वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पोस्टमाॅर्टम हाउस सहित विभिन्न विभागों के ओपीडी की बारीकी से जांच की.
डीएम ने दिए अधिकारियों को कई निर्देश
इस मौके पर डीएम उदिता सिंह ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों का सही से इलाज हो सके. इसी को लेकर अस्पताल के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि गंदगी को लेकर अस्पताल के अधिकारियों कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.