ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में शामिल होंगे नित्यानंद राय, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट - वैशाली में महाशिवरात्रि की तैयारी

बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि के मौके पर झांकी निकाली जाएगी. झांकी निकालने को लेकर रूट का जायजा लिया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. जिसको लेकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. नित्यानंद राय पर हमला की साजिश रचने का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस अलर्ट है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:23 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि की तैयारी (Mahashivaratri in Vaishali) जोरों पर है. डीएम-एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने किया झांकी निकालने को लेकर रूट का मुआयना किया. बतौर जिला प्रशासन शिव बारात की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. सादे लिबास में पुलिस बल खास तौर से रहेंगे तैनात. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमला की साजिश रचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ज्यादा अलर्ट हो गई है. वैशाली डीएम यशपाल मीना व वैशाली एसपी मनीष सहित जिले के तमाम आला अधिकारी पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने मंदिर से लेकर अक्षयवट राय स्टेडियम तक के रास्ते का गहन निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023 : शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, संवेदनशील जिलों में होगी अतिरिक्त बलों की तैनाती

गाड़ीवान बनेंगे नित्यानंद रायः बीते दो दशकों से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गाड़ीवान बनकर शिव बारात की अगुवाई करते हैं. यही कारण है कि खासतौर से ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है. सादे लिबास में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले के अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती चप्पे-चप्पे पर रहेगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलगाड़ी का स्वयं संचालन कर शिव बारात का नेतृत्व करते हैं. शिव बारात से एक हफ्ते पहले ही एक वीडियो वायरल कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गोली मारने की बात सामने आई थी. हाजीपुर नगर थाना में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

शिव बारात की तैयारीः हाजीपुर में भव्य शिव बारात निकलती है. यह शिव बारात बड़ा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर मस्जिद चौक, गुदरी रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक, अनवरपुर चौक होते हुए डाक बंगला रोड के तरफ से समाहरणालय के मुख्य द्वार से होते हुए और अक्षयवट राय स्टेडियम में आती है. शिव बारात में शामिल बारातियों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पुरस्कार दिए जाते हैं. इस विषय मे वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता तौर पर की गई है. एसडीओ अरुण कुमार ने कहा कि ड्रोन कैमरे से खास निगरानी रखी जाएगी. शिव बारात में शामिल होने वाले तमाम झांकियों की पूरी जानकारी ली गई है.

"पूर्ण स्टैंडर्ड व्यवस्था की गई है. सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है. जिले में पर्याप्त मात्रा में फोर्सेज उपलब्ध है. सूचना एकत्रित करके सादे लिबास में और ऐसे भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.सभी जगहों से इनपुट लिया गया है. जिस तरीके का प्रोग्राम है उसके सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है." - मनीष, वैशाली एसपी

"महाशिवरात्रि को लेकर झांकी निकलेगी. इसी व्यवस्था के लिए वैशाली डीएम और तमाम अधिकारियों के द्वारा विजिट किया है. रोड की सफाई, विद्युत तार को सीधा करना आदि काम को सभी दृष्टिकोण से देख करके प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी होगी. पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी" - अरुण कुमार एसडीओ हाजीपुर

वैशालीः बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि की तैयारी (Mahashivaratri in Vaishali) जोरों पर है. डीएम-एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने किया झांकी निकालने को लेकर रूट का मुआयना किया. बतौर जिला प्रशासन शिव बारात की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. सादे लिबास में पुलिस बल खास तौर से रहेंगे तैनात. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमला की साजिश रचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ज्यादा अलर्ट हो गई है. वैशाली डीएम यशपाल मीना व वैशाली एसपी मनीष सहित जिले के तमाम आला अधिकारी पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने मंदिर से लेकर अक्षयवट राय स्टेडियम तक के रास्ते का गहन निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023 : शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, संवेदनशील जिलों में होगी अतिरिक्त बलों की तैनाती

गाड़ीवान बनेंगे नित्यानंद रायः बीते दो दशकों से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गाड़ीवान बनकर शिव बारात की अगुवाई करते हैं. यही कारण है कि खासतौर से ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है. सादे लिबास में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले के अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती चप्पे-चप्पे पर रहेगी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलगाड़ी का स्वयं संचालन कर शिव बारात का नेतृत्व करते हैं. शिव बारात से एक हफ्ते पहले ही एक वीडियो वायरल कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गोली मारने की बात सामने आई थी. हाजीपुर नगर थाना में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

शिव बारात की तैयारीः हाजीपुर में भव्य शिव बारात निकलती है. यह शिव बारात बड़ा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर मस्जिद चौक, गुदरी रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक, अनवरपुर चौक होते हुए डाक बंगला रोड के तरफ से समाहरणालय के मुख्य द्वार से होते हुए और अक्षयवट राय स्टेडियम में आती है. शिव बारात में शामिल बारातियों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पुरस्कार दिए जाते हैं. इस विषय मे वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता तौर पर की गई है. एसडीओ अरुण कुमार ने कहा कि ड्रोन कैमरे से खास निगरानी रखी जाएगी. शिव बारात में शामिल होने वाले तमाम झांकियों की पूरी जानकारी ली गई है.

"पूर्ण स्टैंडर्ड व्यवस्था की गई है. सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है. जिले में पर्याप्त मात्रा में फोर्सेज उपलब्ध है. सूचना एकत्रित करके सादे लिबास में और ऐसे भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.सभी जगहों से इनपुट लिया गया है. जिस तरीके का प्रोग्राम है उसके सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है." - मनीष, वैशाली एसपी

"महाशिवरात्रि को लेकर झांकी निकलेगी. इसी व्यवस्था के लिए वैशाली डीएम और तमाम अधिकारियों के द्वारा विजिट किया है. रोड की सफाई, विद्युत तार को सीधा करना आदि काम को सभी दृष्टिकोण से देख करके प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी होगी. पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी" - अरुण कुमार एसडीओ हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.