वैशालीः बिहार में प्रचंड गर्मी ने हाहाकार मचा दिया है. राजधानी से सटे वैशाली जिले में भी गर्मी से लोग खासे परेशान हैं. उसके बावजूद कई जगहों पर हैंडपंप की स्थिति बदतर है. डीएम राजीव रौशन ने पीएचईडी विभाग को जिले में खराब पड़े सरकारी चापाकलों को दुरुस्त करने का आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों को भी बंद किए जाने की बात कही है.
होगी स्कूलों में छुट्टी
डीएम राजीव रौशन ने जिले के सभी प्राईमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 2 लाख छोटे बच्चे और बच्चियों को राहत देने के लिये सकारात्मक कदम उठाया है. उन्होंने जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस बाबत शीध्र समीक्षा कर उन्हें अवगत कराएं. साथ ही उन्होंने डीईओ से प्रस्ताव भी मांगा है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही प्राईमरी और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छुट्टी दी जाएगी, ताकि उन्हें चिलचिलाती गर्मी में स्कूल जाने से राहत मिल सके.
जल्द होगी समस्या दूर
वहीं, डीएम राजीव रौशन ने बताया कि जिस क्षेत्र में सरकारी चापाकलों का लेयर बहुत नीचे चला गया है, वहां पीएचईडी विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि ऐसी जगहों को चिन्हित कर वहां और गहराई की जाए. उसमें अतिरिक्त पाइप जोड़कर इस जटिल समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर यह कार्य शुरू भी किया जा चुका है.
शुद्ध पेयजल होगा मुहैया
डीएम ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडो में रहने वाले वैसे लोग जहां पानी की समस्या है, वहां पेयजल की सुविधा मिलेगी. जिले भर में 27 शुद्ध पानी से भरे हुए टैंकर का उपयोग किया जा रहा है. जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की जा रही है.