वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस दौरान कई नामचीन कलाकार और गायक अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगे.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस मेले का अपना इतिहास रहा है. जो कई सदियों से चला आ रहा है. वहीं, उन्होंने मेला में आने वाले घोड़े की वृद्धि पर प्रसन्नता जाहिर की. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मेला को पिछले साल 38 लाख 80 हजार देखने आए थे. इस बार उससे भी ज्यादा आने की संभावना है.
'हरिहर क्षेत्र का होगा विकास'
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए मेला के विकास की बात की. वहीं, उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं से साथ मिलकर इस मेला के आगे बढ़ाने की अपील की. पर्यटन मंत्री कृष्ण ऋषि ने भी इस क्षेत्र की विकास के लिये कई महत्वपूर्ण बात बताया और जल्द ही इस दिशा में काम करने के लिये आश्वस्त भी कराया.
अनुराधा पौडवाल ने लोगों को किया मंत्र-मुग्ध
सोनपुर मेला के उद्घाटन के मौके पर बेहतरीन पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपने समय के कई लोकप्रिय गीत गाकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया. उन्होंने दिल पिक्चर की काफी पॉपुलर गीत नींद ना आये, मुझे चैन ना आये, क्या करते थे साजना मुझसे दूर रहकर और छठ गीत सहित कई गीत गायी. वही, ईटीवी भारत खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोनपुर मेला में लाखों भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ कालीघाट, नारायणी मंदिर, पहलेजा, पुरानी गंडक पुल घाट, वैशाली के कौनहारा घाट पर उमड़ेगी. साथ ही मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा भी है. इस अवसर पर भी यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के दृष्ठिकोण से पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
पर्यटन मंत्री समेत कई लोग रहे उपस्थित
सोनपुर मेला के उद्धाटन के दौरान पर्यटन विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, जिलाधिकारी उदिता सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.