ETV Bharat / state

वैशाली में नशामुक्ति अभियान, जीविका दीदियों ने मेहंदी लगाकर दिए संदेश तो छात्रों ने दीवारों पर लिखे स्लोगन

डीएम उदिता सिंह के निर्देश वैशाली में पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. जिसमें जीविका दीदियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता के जरिए लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया.

वैशाली में नशामुक्ति अभियान
वैशाली में नशामुक्ति अभियान
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 11:06 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर मेहंदी प्रतियोगिता (Jeevika didis Mehndi competition For Awareness) का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ जीविका दीदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में नशाबंदी का संदेश (De addiction campaign in Vaishali) देकर लोगों को जागरुक किया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

जिले के सभी 16 प्रखंडों के दो हजार चार सौ स्वयं सहायता समूहों के द्वारा कुल 223 ग्राम संगठनों में इसका आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों के दीवार पर नशा मुक्ति का स्लोगन स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिखा.जिले के कुल 1255 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 32 हजार 450 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

इन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भी घरों के दीवारों पर दीवार पर पेंटिंग कर और स्लोगन लिखकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है. वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान चलाई गई, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कुल 9228 घरों में जाकर नशामुक्ति का संदेश दिया गया. लालगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रचार रथ के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया.

इसे भी पढ़ें- नहीं रहा चंदा का 'चांद', ससुराल पहुंचने के 2 घंटे बाद विधवा हो गई दुल्हन.. चीत्कार सुन रो रहा पूरा गांव

बता दें कि सूबे के विभिन्न इलाकों में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पटना में शराबबंदी कानून की समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद से जहां प्रशासन एक्शन में आ गया है वहीं लोगों को नशे का सेवन नहीं करने की अपील की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर मेहंदी प्रतियोगिता (Jeevika didis Mehndi competition For Awareness) का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ जीविका दीदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में नशाबंदी का संदेश (De addiction campaign in Vaishali) देकर लोगों को जागरुक किया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें

जिले के सभी 16 प्रखंडों के दो हजार चार सौ स्वयं सहायता समूहों के द्वारा कुल 223 ग्राम संगठनों में इसका आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों के दीवार पर नशा मुक्ति का स्लोगन स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिखा.जिले के कुल 1255 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 32 हजार 450 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

इन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भी घरों के दीवारों पर दीवार पर पेंटिंग कर और स्लोगन लिखकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है. वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान चलाई गई, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कुल 9228 घरों में जाकर नशामुक्ति का संदेश दिया गया. लालगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रचार रथ के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया.

इसे भी पढ़ें- नहीं रहा चंदा का 'चांद', ससुराल पहुंचने के 2 घंटे बाद विधवा हो गई दुल्हन.. चीत्कार सुन रो रहा पूरा गांव

बता दें कि सूबे के विभिन्न इलाकों में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पटना में शराबबंदी कानून की समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद से जहां प्रशासन एक्शन में आ गया है वहीं लोगों को नशे का सेवन नहीं करने की अपील की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.