ETV Bharat / state

सोनपुर मेला 2019: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, खूब बजी तालियां और सीटी

शनिवार को कुश्ती लीग का दूसरा दिन और आखिरी दिन होगा, जिसमें कई दौर में पहलवान आपस में भिड़ेंगे. वहीं, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 11:26 PM IST

देखिए कुश्ती
देखिए कुश्ती

वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेले में शुक्रवार को दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र कुश्ती लीग टूर्नामेंट कप का शुभारंभ किया गया. इसमें प्रदेश के 9 प्रमंडलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस दंगल को देखा.

सोनपुर मेला में नेशनल लेवल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया. मालूम हो कि इस कुश्ती में शिरकत करने वाले सभी पहलवानों को तीन ग्रुप में बांटा गया हैं. ये ग्रुप बिहार किशोर, बिहार कुमार और बिहार केसरी पहलवान हैं. बिहार किशोर पहलवान वर्ग में 55 किलो वजन से लेकर 65 किलो वजन तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया. बिहार कुमार पहलवान वर्ग में 65 किलो वजन वाले पहलवान शामिल किए गए हैं और बिहार केसरी पहलवान में 85 किलों से 100 किलो वजन के ऊपर वाले पहलवान हैं.

देखिए कुश्ती

खूब बजी सीटियां और ताली
शुक्रवार को कुश्ती लीग की शुरुआत में बिहार किशोर के पहलवान और बिहार कुमार पहलवान ग्रुप के दर्जनों पहलवानों ने दांव- पेंच दिखाकर दर्शकों को काफी रोमांचित किया. इस दौरान दर्शकों ने सीटी और ताली बजाते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.

दंगल में शामिल हुए पहलवान
दंगल में शामिल हुए पहलवान

रविवार को फाइनल
कुश्ती तकनीक अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से अपने दर्द सांझा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष इसी सोनपुर मेला को लेकर खेल कूद प्रतियोगिता में हुए कुश्ती लीग मैच के फाइनल में किसी खिलाड़ियों को कोई भी राशि, कप नहीं दी गयीं थी. उन्होंने आगे बताया कि यही वजह है कि इस बार इस प्रतियोगिता में आशानुरूप पहलवान नहीं पहुंचे. शनिवार को कुश्ती लीग का दूसरा दिन और आखिरी दिन होगा जिसमें कई दौर में पहलवान आपस में भिड़ेंगे. वहीं, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

वैशाली: सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेले में शुक्रवार को दो दिवसीय हरिहर क्षेत्र कुश्ती लीग टूर्नामेंट कप का शुभारंभ किया गया. इसमें प्रदेश के 9 प्रमंडलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस दंगल को देखा.

सोनपुर मेला में नेशनल लेवल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया. मालूम हो कि इस कुश्ती में शिरकत करने वाले सभी पहलवानों को तीन ग्रुप में बांटा गया हैं. ये ग्रुप बिहार किशोर, बिहार कुमार और बिहार केसरी पहलवान हैं. बिहार किशोर पहलवान वर्ग में 55 किलो वजन से लेकर 65 किलो वजन तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया. बिहार कुमार पहलवान वर्ग में 65 किलो वजन वाले पहलवान शामिल किए गए हैं और बिहार केसरी पहलवान में 85 किलों से 100 किलो वजन के ऊपर वाले पहलवान हैं.

देखिए कुश्ती

खूब बजी सीटियां और ताली
शुक्रवार को कुश्ती लीग की शुरुआत में बिहार किशोर के पहलवान और बिहार कुमार पहलवान ग्रुप के दर्जनों पहलवानों ने दांव- पेंच दिखाकर दर्शकों को काफी रोमांचित किया. इस दौरान दर्शकों ने सीटी और ताली बजाते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.

दंगल में शामिल हुए पहलवान
दंगल में शामिल हुए पहलवान

रविवार को फाइनल
कुश्ती तकनीक अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से अपने दर्द सांझा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष इसी सोनपुर मेला को लेकर खेल कूद प्रतियोगिता में हुए कुश्ती लीग मैच के फाइनल में किसी खिलाड़ियों को कोई भी राशि, कप नहीं दी गयीं थी. उन्होंने आगे बताया कि यही वजह है कि इस बार इस प्रतियोगिता में आशानुरूप पहलवान नहीं पहुंचे. शनिवार को कुश्ती लीग का दूसरा दिन और आखिरी दिन होगा जिसमें कई दौर में पहलवान आपस में भिड़ेंगे. वहीं, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला के खेलग्राउंड पर शुक्रवार को दो दिवसीय "हरिहर क्षेत्र कुश्ती लीग टूर्नामेंट कप " का शुभारंभ किया गया ।इसमें प्रदेश के 9 प्रमंडल सहित एक सोंनपुर के कई पहलवानों ने शिरकत किया ।


Body:: शुक्रवार को सोंनपुर के खेलग्राउंड पर दो दिवसीय " हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला कुश्ती लीग कप" मैच का शुभारंभ हुआ ।जिसमें प्रदेश के 9 प्रमंडलों से दर्जनों पहलवानों ने शिरकत किया ।बतादें इसमें यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई पहलवान कुश्ती खेल में भाग लेकर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को जम कर मनोरंजन किया ।साथ ही दर्शक देर संध्या तक कुश्ती का खूब इंजॉय किया ।

कुश्ती लीग के संयोजक विनय सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय हैं ।और ये कुश्ती लिग टूर्नामेंट हैं ।इसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से कई पहलवानों ने भाग लिया हैं। तीसरा रोज दंगल भी होंगा ।

मालूम हो कि इस कुश्ती में शिरकत करने वाले सभी पहलवानों को तीन ग्रुप में बांटा गया हैं। बिहार किशोर, बिहार कुमार और बिहार केशरी पहलवान हैं ।

इसमें बिहार किशोर पहलवान वर्ग में 55 किलो वजन से लेकर 65 किलो वजन के होंगे । बिहार कुमार पहलवान वर्ग में 65 K.G वजन वाले पहलवान शामिल किए गए हैं । और बिहार केशरी पहलवान में 85 K.G से 100 किलो वजन के ऊपर वाले पहलवान हैं ।

शुक्रवार को कुश्ती लिग की शुरुआती में बिहार किशोर के पहलवान और बिहार कुमार पहलवान के आये दर्जनो पहलवानों ने अपने कुश्ती कला के विभिन्न दांव- पेंच दिखाकर दर्शकों को काफी रोमांचित किया ।इस दौरान दर्शकों द्वारा खूब सिटी और तालियां बजाते देखें गए ।

कुश्ती तकनीक अरुण कुमार ने Etv भारत से अपने दर्द सांझा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष इसी सोंनपुर मेला को लेकर" खेल कूद प्रतियोगिता" में हुए कुश्ती लीग मैच के फाइनल में किसी खिलाड़ियों को कोई भी राशि, कप नहीं दी गयीं थी ।उन्होंने आगें बताया कि यही वजह हैं जिसके चलते इस बार इस प्रतियोगिता में आशानुरूप पहलवान नहीं पहुँचे।


Conclusion:बहरहाल, इस कुश्ती लीग में कई खिलाडी यूथ और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। कल दिन शनिवार को कुश्ती लिग का दूसरा दिन भी कई राउंड पहलवान आपस मे भिड़ेंगे ।तीसरा दिन दंगल में फाइनल खेला जाएगा ।

बाईट्: विनय सिंह संयोजक कुश्ती लिग
बाइट: विजेता कर्मवीर यादव कैमूर पहलवान
बाइट: अरविंद यादव दर्शक मूछें वाले
बाइट : अरुण कुमार तकनीकी खिलाड़ी
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.