सोनपुर: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को वैशाली जिले के तमाम घाटों में भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने घाटों पर स्नान कर पूजा-अर्चना की. कौनहारा घाट, सोनपुर के पुराना गंडक घाट, पहलेजा घाट, नारायणी, कालीघाट सहित एक दर्जन गंगा घाटों पर सोमवार देर रात से ही भक्तों का तांता लगा रहा.
सोमवार से शुरू हुआ भक्तों का आगमन मंगलवार देर रात तक जारी रहा. देर रात 2 बजे ही बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया था. इसके बाद भक्तों और श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने का सिलसिला दूसरे दिन तक जारी रहा. इस दौरान मंदिर में स्थापित चांदी की मूर्ति को मंदिर से महज थोड़ी ही दूर नारायणी घाट पर स्नान कराया गया था. फिर दोबारा स्थापित किया गया.
डीएम, एसपी ने भी किया जलाभिषेक
डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी हरिकिशोर राय ने भगवान का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान को बेलपत्र, पुष्प, धतूरा सहित नोवैधम मिठाई चढ़ाई. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 3 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में पूजा की और भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान पुलिस-प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आए.
व्यवस्था से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु
बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लोगों का कहना था कि मंदिर समिति और जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है. पुख्ता व्यवस्था होने के कारण लोग पंक्तिबद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. देर रात से ही मंदिर में भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर डीएम और एसपी पूरी रात मंदिर में ही रूके.
इस मंदिर का है पौराणिक महत्व...
बता दें कि सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर का बहुत महत्व है. इसका जिक्र पुराणों में मिलता है. आम दिनों में भी यहां काफी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के खास मौके पर लाखों लोग गंगा में स्नान करने के बाद मंदिर दर्शन करने आते हैं. वहीं, मंदिर परिसर के आसपास लगी दुकानों में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की.