ETV Bharat / state

वैशाली: शीतलहर से फसलें हुई खराब, किसानों ने लगाई जिला प्रशासन से मदद की गुहार

स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. जिस वजह से आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है.

शीतलहर से फसलें हुई खराब
शीतलहर से फसलें हुई खराब
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:43 PM IST

वैशाली: पूर प्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. एक ओर ठंड से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, खेत में लगे हुए फसलों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, ठंड का यह मौसम गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है. लेकिन आलू समेत विभिन्न सब्जियों और तेलहन की फसलों को यह काफी नुकसान पहुंचा रहा है.

23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित
हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित है. ईटीवी भारत की टीम ने जब प्रखंड के गंगाजल, खरिका, भरपुरा, नयागांव, सबलपुर में जाकर पड़ताल की तो ज्यादातर किसानों के खेती ठंड से बुरी तरह से प्रभावित पाया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सब्जी के फसलों को हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान
इस बाबत गंगाजल पंचायत के किसान धीरेंद्र बाताते है कि ठंड के वजह से उनकी सब्जी की खेती पर काफी बुरा असर पड़ा है. जिस वजह से उनके खेतों में लगा हुआ आलू, मटर, बैंगन समेत कई साग-सब्जियों के फसल को नुकसान हुआ है. उन्होंने इस मसले पर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.

झुलसा रोग से प्रभावित हो रही खेती
स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. जिस वजह से आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि हमलोग पहले से ही उच्च लागत पर खेती कर रहे हैं, उसपर प्रकृति की मार ने हम सबको बेबस कर दिया है.

वैशाली: पूर प्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. एक ओर ठंड से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, खेत में लगे हुए फसलों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, ठंड का यह मौसम गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है. लेकिन आलू समेत विभिन्न सब्जियों और तेलहन की फसलों को यह काफी नुकसान पहुंचा रहा है.

23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित
हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित है. ईटीवी भारत की टीम ने जब प्रखंड के गंगाजल, खरिका, भरपुरा, नयागांव, सबलपुर में जाकर पड़ताल की तो ज्यादातर किसानों के खेती ठंड से बुरी तरह से प्रभावित पाया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सब्जी के फसलों को हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान
इस बाबत गंगाजल पंचायत के किसान धीरेंद्र बाताते है कि ठंड के वजह से उनकी सब्जी की खेती पर काफी बुरा असर पड़ा है. जिस वजह से उनके खेतों में लगा हुआ आलू, मटर, बैंगन समेत कई साग-सब्जियों के फसल को नुकसान हुआ है. उन्होंने इस मसले पर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.

झुलसा रोग से प्रभावित हो रही खेती
स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. जिस वजह से आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि हमलोग पहले से ही उच्च लागत पर खेती कर रहे हैं, उसपर प्रकृति की मार ने हम सबको बेबस कर दिया है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।
: उतर भारत मे लगातार बर्फबारी होने के चलते इसका असर प्रदेश में भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ठंड ने जहां एक ओर आम जन जीवन पर प्रभाव पड़ रहा हैं ।वहीं दूसरी ओर सूबे के किसानों की हरा- साग- सब्जियों पर भी भारी नुकशान करता हुआ दिखाई दे रहा हैं ।


Body:: पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी हैं । मंगलवार को पूरे दिन उजला कुहासों के चादर से राज्य के कई जिले ढका रहा । मालूम हो कि सूरज भी पूरे दिन में नहीं दिखा ।इससे कनकनी ठंड पड़ने से आम जन- जीवन प्रभावित तो हैं ही किसानों की खेती पर भी इसका बुरा असर पड़ी हैं।

सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के 23 पंचायतों में हजारों किसानों की हरा- साग-सब्जियों की खेती पर ठंड की कहर साफ दिखाई देने लगीं हैं। Etv भारत द्वारा इस बाबत प्रखण्ड के गंगाजल, खरिका, भरपुरा, नयागांव, सबलपुर में पड़ताल किये जानें पर यह पाया गया कि ज्यादातर किसानों की खेती मसलन, आलू, राई, रहर, बैंगन, मटर जैसे खेती लगातार ठंड से बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

गंगाजल पंचायत की किसानों की मानें तो ठंड लगातार पड़ने के चलते उनकी सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा हैं। एक जागरूक किसान की मानें तो ठंड से उसका हजारों की आलू, मटर, बैंगन, राई की नुकशान हुआ हैं।

वहीं धीरेंद्र किसान की माने तो ठंड के समय रबी फसल को फायदा तो पहुँचता हैं पर इन दिनों लगातार ठंड, शीतलहरी और वारिस होने के चलते गेहूं की फसल पर खराब असर पड़ना शुरू हो गया हैं ।

मालूम हो कि यहा के हजारों किसान अपने लाखों की पूंजी दाव पर लगाकर रबी, हरा- साग- सब्जियों की खेती हरेक वर्ष की तरह इस बार भी किये थे । पर वारिस, शीतलहरी पड़ने से इनकी खेती पर काफी खराब असर हुआ हैं।


Conclusion:बहरहाल, सारे किसान ईश्वर से कामनाएँ कर रहें हैं कि ठंड अब ना पड़े । ऐसे में सभी किसान सूर्य देवता के उगने के लिये कामनाएँ करते नजर आते हैं ।इससे उनके रबी फसल सहित हरी साग सब्जियों को बचाई जा सकें।

स्टोरी :
OPEN PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
01. VO:
बाईट्स किसान 4
02.VO:
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.