ETV Bharat / state

हाजीपुर: घर के दरवाजे पर TVS एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी, इलाज के दौरान मौत - etv bharat bihar

हाजीपुर के गांधी नगर में अपराधियों ने टीवीएस एजेंसी के मालिक नीरज झा को गोली मार दी थी. नीरज को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली
कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Nov 3, 2021, 8:30 AM IST

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर (Hajipur) में बाइक सवार अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कौनहारा घाट के गांधी नगर की है. मंगलवार देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर संचालित टीवीएस एजेंसी के मालिक नीरज झा को गोली मार दी थी. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- पैसों के लेन देन को लेकर दो राउंड फायरिंग में दो घायल, भीड़ ने आरोपी को दबोचा

धनतेरश की देर शाम नीरज एजेंसी बंद कर अपने घर लौटे थे. उन्होंने घर के अहाते में अपनी कार पार्क की और दरवाजा बंद करने लौटे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी और भाग गए. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. गोली चलने की आवाज सुन घर से लोग निकले तो देखा कि नीरज जमीन पर पड़े तड़प रहे हैं. इसी दौरान आसपास के लोग भी जुटे.

परिजन आनन-फानन में नीरज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) रेफर कर दिया था. गोली नीरज के जांघ के पास लगी थी. अधिक खून बह जाने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार किसी से नीरज की दुश्मनी नहीं थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारण का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में पेड़ से शव लटकता मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर (Hajipur) में बाइक सवार अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कौनहारा घाट के गांधी नगर की है. मंगलवार देर शाम करीब 8:30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर संचालित टीवीएस एजेंसी के मालिक नीरज झा को गोली मार दी थी. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- पैसों के लेन देन को लेकर दो राउंड फायरिंग में दो घायल, भीड़ ने आरोपी को दबोचा

धनतेरश की देर शाम नीरज एजेंसी बंद कर अपने घर लौटे थे. उन्होंने घर के अहाते में अपनी कार पार्क की और दरवाजा बंद करने लौटे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी और भाग गए. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. गोली चलने की आवाज सुन घर से लोग निकले तो देखा कि नीरज जमीन पर पड़े तड़प रहे हैं. इसी दौरान आसपास के लोग भी जुटे.

परिजन आनन-फानन में नीरज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) रेफर कर दिया था. गोली नीरज के जांघ के पास लगी थी. अधिक खून बह जाने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार किसी से नीरज की दुश्मनी नहीं थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारण का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में पेड़ से शव लटकता मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 3, 2021, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.