वैशाली: जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद लोगों ने घायल व्यवसायी को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल, जिले के महनार के लावापुर चौक के स्वर्ण व्यवसायी सुधीर कुमार को बीती रात कुछ अपराधियों ने गोली मार दी. बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसायी देर रात को अपनी दुकान बंद कर घर को लौट रहा था. तभी देशराजपुर बजरंगबली चौक के नजदीक मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर जेवरात से भरा बैग उससे छीन लिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके पैरों पर गोली चला दी और हथियार लहराते भाग निकले. घायल स्वर्ण व्यवसायी को महनार पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना हो चुकी है. इस दूसरी घटना के बाद व्यवसायियों में काफी गुस्सा है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.