वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव (Crime In Vaishali) लगातार जारी है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का है. जहां किराना दुकान लूटने गए अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, भागने के क्रम में दो अपराधी मौके से फरार हो गय, जबकि एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-पटना में वर्चस्व की लड़ाई में चली दर्जनों राउंड गोली, एक युवक घायल
लूटपाट के दौरान फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में लूटपाट की नीयत से शिव शंकर किराना दुकान में एक बाइक से तीन हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे. एक लुटेरा बाहर रुक गया. जबकि, दो लुटेरा लूटपाट करने दुकान के काउंटर पर चले गये. दुकान संचालन कर रहे कर्मियों ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दुकान में काम कर रहे दो लोग गोली लगने से लहूलुहान हो गए.
दो लोगों को लगी गोली: घटना के बाद स्थानिए लोगों ने दोनों जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, घटनास्थल से भागने के क्रम में एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. जबकि दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. मौके पर जमा हुई भीड़ ने पकड़े गए अपराधी की जबरदस्त पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस हिरासत में आरोपी का इलाज चल रहा है.
एक अपराधी को लोगों ने पकड़ा: गोली लगने से जख्मी हुए किराना दुकान कर्मी अनिल शर्मा इस्माइलपुर के रहने वाले हैं. जबकि, दूसरा जख्मी सोनू कुमार बेलसर ओपी क्षेत्र का बताया गया है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया आरोपी मोनू कुमार वैशाली जिले के चेहरा कला का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
"एक बाइक से तीन लुटेरे किराना दुकान में लूटपाट करने आए थे. दो लूटेरा दुकान के काउंटर पर चले गये. वहीं, एक लूटेरा बाहर ही मौजूद रहा. दुकान में मौजूद कर्मियों ने लूट का विरध किया तो लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 2 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. लुटेरे लूटपाट करने में सफल नहीं हो सके. अंधाधुंध फायरिंग के बाद वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखकर अपराधियों ने भागना शुरू कर दिया. दौरान लोगों ने एक अपराधी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया."- मुन्ना कुमार, स्थानीय
आए दिन हो रही हैं ऐसी वारदातें: वैशाली जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. हत्या, लूट, छिनतई, दुष्कर्म जैसी वारदात आए दिन होने ने लोग काफी परेशान हैं. पुलिस इस मामले में कुछ खास नहीं बोल पा रही है. शायद यही कारण है कि किराना दुकान में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों का विरोध स्थानीय लोगों ने ही किया. भले ही एक अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन दो लोग अपराधियों की गोली से जख्मी होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
ये भी पढे़ं-फायरिंग का Live Video : देखिए किस तरह नालंदा में चली गोलियां.. 5 जख्मी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP