हाजीपुरः नगर थाना (city police station) पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर (Criminals Arrested With Arms) लिया है. इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक चाकू भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक
नगर थाना क्षेत्र के गंडक पुल के पास दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे. वहीं गश्ती कर रही पुलिस टीम ने बाइक रोककर जब दोनों से पूछताछ करनी चाही तो दोनों बाइक लेकर फरार होने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया.
इन दोनों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छठी माई के रहने वाले सद्दाम और भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शोले पाठक के रूप में हुई है. वहीं, तलाशी के दौरान सद्दाम के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया जबकि दूसरे युवक शोले पाठक के पास से पुलिस ने एक लोहे का चाकू बरामद किया.
ये भी पढ़ेंः सुपर कॉप शिवदीप लांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस विभाग के बनाए गए DIG
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एसआई अजीत कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ नई गंडक पुल पर बाइक जांच कर रहे थे. उसी वक्त दोनों को भागने के क्रम में पकड़ा गया है.
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार सद्दाम ने लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की बात स्वीकार की है. इस पर कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों अपराधी बेहद शातिर हैं, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP