वैशालीः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर अपराधियों ने लीची लेकर जा रहे दो व्यापारियों (Criminal Shot Two Businessmen In Vaishali) को गोली मार दी. जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान अपराधी गाड़ी चालक को अगवा कर अपने साथ ले गए लेकिन बाद में चालक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. बाद में जख्मी दोनों व्यापारियों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस चालक से पूछताछ कर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग इस्माइलपुर के पास की है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
लीची लेकर जहानाबाद जा रहे थे व्यापारीः बताया जाता है कि पिकअप वैन पर लीची लोड कर दो व्यापारी जहानाबाद जा रहे थे. गाड़ी थोड़ी ही दूर बढ़ी थी कि सफेद कलर की एक स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर पिकअप वैन को रोक दिया. इससे पहले कि व्यापारी और पिकअप वैन चालक कुछ समझ पाते स्कॉर्पियो से चार से पांच की संख्या में उतरे अपराधियों ने व्यापारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने व्यापारियों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उतरने में देर होने के कारण अपराधियों ने दोनों व्यापारियों को अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में मिठाई के रुपए मांगने पर दुकानदार को मारी गोली
पिकअप वैन चालक को किया अगवाः घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिकअप वैन चालक को अपने साथ स्कॉर्पियो में बैठा कर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के कुछ देर बाद पुलिस को जानकारी मिली कि अगवा किए गए चालक को अपराधियों ने रास्ते पर छोड़ दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से जख्मी व्यापारियों को सदर अस्पताल लाया गया दोनों व्यापारियों को एक एक गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस चालक से बातचीत कर अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- अर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत नहीं बजाया तो बाराती वालों ने बस से कुचलकर युवक को मार डाला
चार से पांच की संख्या में थे अपराधीः इस संबंध में जख्मी व्यापारी मोहम्मद अख्तर हुसैन ने बताया कि वे दो लोग पिकअप वैन चालक के साथ पिकअप से लीची लेकर जहानाबाद जा रहे थे. इसी बीच स्कॉर्पियो से आए अपराधियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी से उतरने के लिए कहा. नहीं उतरने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में दूसरे व्यापारी ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी आए थे और उन लोगों ने दो फायरिंग की इसके बाद चालक को लेकर फरार हो गए.
अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारीः घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दया सदर थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपराधियों द्वारा अगवा करने के बाद छोड़े गए पिकअप चालक को अपनी गाड़ी में पूछताछ के लिए बैठा लिया. इसके बाद पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने चली गई. घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. क्योंकि अपराधियों ने किसी भी प्रकार की लूटपाट नहीं की है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापारियों से व्यापार संबंधित किसी विवाद के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP