वैशाली: बिहार के वैशाली में शिक्षक के शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला के साथ अश्लील हरकत करने पर शिक्षक की पिटाई हुई है. मामला वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र का है. जहां शिक्षक गांव की एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला जब शोर मचाने लगी तो शिक्षक वहां से भागने लगा. इसी बीच ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. तभी पिटाई का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में बंदूक की नोक पर महिला से रेप, पीड़ित परिवार को दी धमकी
वैशाली में महिला से दुष्कर्म: वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक शख्स चौकी पर बैठा हुआ है. उसे स्थानीय लोग पीट रहे हैं. खासकर जूते चप्पल से गांव की महिलाएं उसकी पिटाई कर रही है. पिटाई खाने वाले शख्स स्थानीय एक स्कूल के सरकारी टीचर बताए गए हैं. बताया दुष्कर्म की नीयत से घर मे घुसे एक सरकारी शिक्षक की महिलाओं ने चप्पल से धुनाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वहीं सूत्रों की माने तो शिक्षक और महिला के बीच पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
पहले से चल रहा था विवाद: शिक्षक के दुष्कर्म की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामला की जांच कर रही है. बताया जाता है कि शिक्षक और महिला के बीच पहले से विवाद चल रहा है. बहरहाल पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
"मैं अपने बच्चे को सुला रही थी.तभी वह घर में घुसकर मेरा मुंह दबा दिया. जब उसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा. इसके बाद गांव का लोग जुट गए और लोगों ने पकड़ कर पीटने लगे." -पीड़ित महिला