ETV Bharat / state

Vaishali Bharat Bank Loot : वैशाली में माइक्रो फाइनेंस बैंक से 5 लाख की लूट, लूटपाट की वारदात CCTV में कैद - Vaishali Bharat Bank Loot

बिहार के वैशाली जिले में एक बार फिर बदमाशों ने फाइनेंस बैंक को अपना निशाना बनाया है. जिले के शांति मार्केट में भारत फाइनेंस के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली बैंक लूट
वैशाली बैंक लूट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 2:39 PM IST

वैशाली बैंक लूट

वैशालीः बिहार के वैशाली बैंक लूटने आए अपराधियों का एनकाउंटर के बाद भी खौफ नहीं है. एक बार फिर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट की. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर पेठिया के पास भारत फाइनेंस बैंक की है. बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5 लाख 38 हजार रुपए लूट लिए. बाइक पर आए 4 की संख्या में अपराधिओं ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Police Encounter: लोगों ने कहा- 'यूपी मॉडल की शुरुआत' तो कइयों ने कहा - 'पुलिस मारी गयी तो हुई कार्रवाई'

वैशाली में माइक्रो फाइनेंस बैंक से 5 लाख की लूट : बैंककर्मी ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे, जिसमें तीन अपराधी बैंक में दाखिल हुआ. एक अपराधी बाहर गेट के पास ही रुक गया. कैशियर और मैनेजर को बंदूक दिखाकर सेफ रूम में गए, जहां से लॉकर में रखे 5 लाख 38 हजार 12 रुपए लेकर से फरार हो गए. बिदुपुर थाना अध्यक्ष रमाशंकर शाह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

"स्टाफ रूम में डाटा ले रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और बंदूक तान दिया. सेफ रूप का चाबी लेकर कैशियर को साथ ले गया. अपराधी तीन की संख्या में थे 5 लाख 38 हजार 212 रुपए ले गए" - राजदीप कुमार, ब्रांच मैनेजर

बैंक स्टॉफ को गन पॉइंट पर लिया.. फिर : घटना का चश्मदीद बैंककर्मी ने बताया कि ''घटना के कुछ देर पहले ही बैंक में पानी वाला आया था. इसी को लेकर गेट खोला गया था. पानी वाले के जाने के बाद 5 मिनट के अंदर ही अपराधी बैंक में घुस गए. हमलोग काम कर रहे थे, इसी दौरान बंदूक सटा दिया. इसके बाद सभी को अलग कमरे में ले गए और रुपए लूटकर ले गए''. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. इसकी जांच की जा रही है." - रमाशंकर शाह, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

लुटेरों ने बनाई थी फुलप्रूफ योजना: लुटेरों ने जिस तरीके से लूटपाट की है, इससे पता चलता है कि पहले से योजना बना ली गई थी. सुबह के समय बैंक का ग्रिल बंद रहता है. 10:30 के आसपास पानी वाला के लिए ग्रिल खोला गया था. इसी दौरान अपराधी बैंक में दाखिल हो गए और लूटपाट को अंजाम दिया. लुटेरे को यह भी पता था कि कहां रखा हुआ है. अपराधी आराम से आए और स्टाफ को एक कमरे में बंद कर रुपए लेकर फरार हो गए.

वैशाली बैंक लूट

वैशालीः बिहार के वैशाली बैंक लूटने आए अपराधियों का एनकाउंटर के बाद भी खौफ नहीं है. एक बार फिर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट की. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर पेठिया के पास भारत फाइनेंस बैंक की है. बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 5 लाख 38 हजार रुपए लूट लिए. बाइक पर आए 4 की संख्या में अपराधिओं ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Police Encounter: लोगों ने कहा- 'यूपी मॉडल की शुरुआत' तो कइयों ने कहा - 'पुलिस मारी गयी तो हुई कार्रवाई'

वैशाली में माइक्रो फाइनेंस बैंक से 5 लाख की लूट : बैंककर्मी ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे, जिसमें तीन अपराधी बैंक में दाखिल हुआ. एक अपराधी बाहर गेट के पास ही रुक गया. कैशियर और मैनेजर को बंदूक दिखाकर सेफ रूम में गए, जहां से लॉकर में रखे 5 लाख 38 हजार 12 रुपए लेकर से फरार हो गए. बिदुपुर थाना अध्यक्ष रमाशंकर शाह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

"स्टाफ रूम में डाटा ले रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और बंदूक तान दिया. सेफ रूप का चाबी लेकर कैशियर को साथ ले गया. अपराधी तीन की संख्या में थे 5 लाख 38 हजार 212 रुपए ले गए" - राजदीप कुमार, ब्रांच मैनेजर

बैंक स्टॉफ को गन पॉइंट पर लिया.. फिर : घटना का चश्मदीद बैंककर्मी ने बताया कि ''घटना के कुछ देर पहले ही बैंक में पानी वाला आया था. इसी को लेकर गेट खोला गया था. पानी वाले के जाने के बाद 5 मिनट के अंदर ही अपराधी बैंक में घुस गए. हमलोग काम कर रहे थे, इसी दौरान बंदूक सटा दिया. इसके बाद सभी को अलग कमरे में ले गए और रुपए लूटकर ले गए''. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. इसकी जांच की जा रही है." - रमाशंकर शाह, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

लुटेरों ने बनाई थी फुलप्रूफ योजना: लुटेरों ने जिस तरीके से लूटपाट की है, इससे पता चलता है कि पहले से योजना बना ली गई थी. सुबह के समय बैंक का ग्रिल बंद रहता है. 10:30 के आसपास पानी वाला के लिए ग्रिल खोला गया था. इसी दौरान अपराधी बैंक में दाखिल हो गए और लूटपाट को अंजाम दिया. लुटेरे को यह भी पता था कि कहां रखा हुआ है. अपराधी आराम से आए और स्टाफ को एक कमरे में बंद कर रुपए लेकर फरार हो गए.

Last Updated : Oct 20, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.