वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने लूटपाट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के छह सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एक लूटी गई पिकअप के साथ एक लग्जरी कर भी बरामद की की गई है.
वैशाली में लूटकांड का खुलासा: बताया जाता है कि भगवानपुर थाना अंतर्गत 18 अक्टूबर 2023 को संतरा लदे एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया था. वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार के द्वारा सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गई. भगवानपुर थाना अंतर्गत गोढिया चमन स्थित आम के बगीचे से अपराध की योजना बना रहे पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया इसके बाद इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए पिकअप वैन को बरामद किया गया.
मुखिया पति निकला लूटकांड का मुख्य सरगना: एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का यह गिरोह वैशाली, मुजफ्फरपुर पटना, दरभंगा सहित कई जिलों में लूट की घटना को अंजाम देता था. जिसका सरगना मुजफ्फरपुर बगड़ी पानापुर का रहने वाला मुखिया पति रामबाबू राय बताया गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में मुकेश यादव, रामबाबू राय, अशोक कुमार, विकास कुमार, विश्वजीत प्रताप और अरविंद साहनी शामिल है. अरविंद साहनी जहां वैशाली जिले के रहने वाले हैं. वहीं बाकी पांचों आरोपी मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं.
"लूटकांड में शामिल कुल 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एक, गाड़ी और जो पिकअप लूटी गई थी उन सभी को बरामद किया गया है. इसमें 4 अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. यह मौसमी लद्दा हुआ पिकअप था." -रवि रंजन कुमार, एसपी वैशाली
ये भी पढ़ें
वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार
Vaishali Crime News: पुलिस ने हथियार के साथ 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 5 मामले सुलझाये