ETV Bharat / state

चौथी में पढ़ने वाली छात्रा का होमवर्क नहीं था पूरा तो रची झूठे अपहरण की साजिश, CCTV से सामने आई बच्ची की खुराफात

चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने अपहरण की साजिश रची. स्कूल बस उतरकर बच्ची भाग निकली. इस बीच पुलिस भी परेशान होती रही. पुलिस को जब सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा तब जाकर इस अपहरणकांड का खुलासा हो पाया.

Innocent student conspired to kidnap herself
Innocent student conspired to kidnap herself
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 2:12 PM IST

वैशाली : मोबाइल युग में नन्हे मुन्ने बच्चों के ऐसे ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ताजा मामला चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का सामने आया है, जिसमें छात्रा ने अपने ही अपहरण की पूरी साजिश रच डाली. इस दौरान पुलिस परेशान होती रही और फिर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले का खुलासा हुआ. बताया गया कि होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण छात्रा ने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी.

चौथी क्लास की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश : दरअसल वैशाली के हाजीपुर स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में चौथी क्लास की पढ़ने वाली छात्रा का होमवर्क अधूरा रह गया था. स्कूल जाने के डर से छात्रा ने अपने अपहरण की साजिश रची थी. स्कूल बस में चढ़ने के बाद छात्रा स्कूल बस से नीचे उतर गई और भाग कर हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित एक दवा दुकान के पास पहुंचकर जोर-जोर से रोने लगी. दवा दुकानदार ने रोने का कारण पूछा तो छात्रा ने बताया कि उसे दो लोगों ने चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया था. वह किसी तरह बचकर भाग निकली है. पहले दवा दुकानदार ने बच्ची को पानी पिलाया उसे ढांढस दिया इसके बाद छात्रा से नंबर लेकर उसके पिता को फोन किया और पूरी बात बताई.

होमवर्क पूरा नहीं होने पर बनाया था प्लान : छात्रा के पिता सुभाष चौक पहुंचे और वहां से नगर थाना के थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार को फोन कर सारी बात बताई. जिसके बाद से पुलिस अपहरण करता की खोज में जुट गई. इसी दौरान रास्ते का सीसीटीवी वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ. जिससे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस द्वारा छात्रा और उसके पिता से बातचीत की गई फिर पता चला कि होमवर्क के डर से छात्रा ने अपने ही अपहरण की साजिश थी.

सीसीटीवी से खुला छोटी बच्ची के खुराफात का सच : इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि छात्रा के द्वारा बताया गया अपहरण की घटना पूरी तरह काल्पनिक निकली. सीसीटीवी वीडियो की जांच साथ ही छात्रा और उसके पिता से बातचीत के बाद मामला स्पष्ट हो गया कि वह होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण खुद के अपहरण की बात बताई थी. पुलिस जांच में यह पूरी बात झूठी पाई गई.

"छात्रा के द्वारा बताया गया अपहरण की घटना पूरी तरह काल्पनिक निकली. सीसीटीवी वीडियो की जांच साथ ही छात्रा और उसके पिता से बातचीत के बाद मामला स्पष्ट हो गया कि वह होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण खुद के अपहरण की बात बताई थी. पुलिस जांच में या पूरी बात झूठी पाई गई' - अस्मित कुमार, नगर थानाध्यक्ष.

ये भी पढ़ें- Loot In Bettiah: गन प्वाइंट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, 2 लाख 40 हजार लूटकर लुटेरे फरार

वैशाली : मोबाइल युग में नन्हे मुन्ने बच्चों के ऐसे ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ताजा मामला चौथी क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का सामने आया है, जिसमें छात्रा ने अपने ही अपहरण की पूरी साजिश रच डाली. इस दौरान पुलिस परेशान होती रही और फिर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले का खुलासा हुआ. बताया गया कि होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण छात्रा ने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी.

चौथी क्लास की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश : दरअसल वैशाली के हाजीपुर स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में चौथी क्लास की पढ़ने वाली छात्रा का होमवर्क अधूरा रह गया था. स्कूल जाने के डर से छात्रा ने अपने अपहरण की साजिश रची थी. स्कूल बस में चढ़ने के बाद छात्रा स्कूल बस से नीचे उतर गई और भाग कर हाजीपुर के सुभाष चौक स्थित एक दवा दुकान के पास पहुंचकर जोर-जोर से रोने लगी. दवा दुकानदार ने रोने का कारण पूछा तो छात्रा ने बताया कि उसे दो लोगों ने चाकू दिखाकर अपहरण कर लिया था. वह किसी तरह बचकर भाग निकली है. पहले दवा दुकानदार ने बच्ची को पानी पिलाया उसे ढांढस दिया इसके बाद छात्रा से नंबर लेकर उसके पिता को फोन किया और पूरी बात बताई.

होमवर्क पूरा नहीं होने पर बनाया था प्लान : छात्रा के पिता सुभाष चौक पहुंचे और वहां से नगर थाना के थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार को फोन कर सारी बात बताई. जिसके बाद से पुलिस अपहरण करता की खोज में जुट गई. इसी दौरान रास्ते का सीसीटीवी वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ. जिससे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस द्वारा छात्रा और उसके पिता से बातचीत की गई फिर पता चला कि होमवर्क के डर से छात्रा ने अपने ही अपहरण की साजिश थी.

सीसीटीवी से खुला छोटी बच्ची के खुराफात का सच : इस विषय में नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि छात्रा के द्वारा बताया गया अपहरण की घटना पूरी तरह काल्पनिक निकली. सीसीटीवी वीडियो की जांच साथ ही छात्रा और उसके पिता से बातचीत के बाद मामला स्पष्ट हो गया कि वह होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण खुद के अपहरण की बात बताई थी. पुलिस जांच में यह पूरी बात झूठी पाई गई.

"छात्रा के द्वारा बताया गया अपहरण की घटना पूरी तरह काल्पनिक निकली. सीसीटीवी वीडियो की जांच साथ ही छात्रा और उसके पिता से बातचीत के बाद मामला स्पष्ट हो गया कि वह होमवर्क पूरा नहीं करने के कारण खुद के अपहरण की बात बताई थी. पुलिस जांच में या पूरी बात झूठी पाई गई' - अस्मित कुमार, नगर थानाध्यक्ष.

ये भी पढ़ें- Loot In Bettiah: गन प्वाइंट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, 2 लाख 40 हजार लूटकर लुटेरे फरार

Last Updated : Nov 9, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.