ETV Bharat / state

Vaishali News: रेलवे स्टेशन पर फैली लाश की दुर्गंध से यात्री परेशान, 4 दिनों से सड़ रही डेड बॉडी - हाजीपुर न्यूज

जिस रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन बनाने के लिए रेलवे कवायद कर रही थी. आज वही स्टेशन रेलवे की लापरवाही का प्रत्यक्ष उदाहरण बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन की जिसके वाकिंग डिस्टेंस पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर का जोनल ऑफिस है. यही कारण है कि इस स्टेशन को हाईटेक स्टेशन बनाया जाना था. स्टेशन हाईटेक तो बना नहीं उल्टे व्यवस्था में लापरवाही की वजह से यात्री और रेलकर्मी सभी परेशान हैं.

हाजीपुर स्टेशन पर शव की दुर्गंध से यात्री परेशान
हाजीपुर स्टेशन पर शव की दुर्गंध से यात्री परेशान
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:49 AM IST

वैशालीः बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक शव से फैली दुर्गंध से यात्री और रेलकर्मी सभी परेशान हैं. दरअसल बीते 17 जून को यहां पानी की तलाश में उतरे एक रेल यात्री की मौत गई थी. पहचान नहीं होने से लाश को शव गृह में रखा गया था. शव की पहचान आज तक नहीं हो सकी. अब 4 दिन बाद शव गृह में रखे डेड बॉडी से इतनी दुर्गंध आ रही है कि यहां से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, ठेला पर लादकर लाया गया बाहर

शव गृह का एसी खराबः दरअसल, हाजीपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जीआरपी के ठीक बगल में शीत शव गृह बना हुआ. जिसको शीत करने वाला एसी खराब है और उसमें एक यात्री का शव 17 जून से रखा हुआ है, बताया जाता है कि 17 जून को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से उतरा था पानी पीने के लिए और पानी पीने से पहले ही वह गिर पड़ा. हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान होती.

72 घंटे रखना पड़ता है शवः जानाकरी के मुताबिक वह बरौनी पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर एक पर दिन के करीब 11:00 बजे उतरा था. पहचान नहीं हो पाने के कारण उसके शव को प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शव गृह में रखा गया था. यात्रियों का कहना है कि इतनी तेज दुर्गंध है कि लगता है उल्टी हो जाएगी. रेल पुलिस के आरक्षी रोहित कुमार ने बताया कि शव रखा हुआ है शव गृह से उसका स्मेल खराब आ रहा है. 72 घंटे रखना पड़ता है दुर्गंध दे रहा है फिर भी हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं.

"क्या करें ड्यूटी करना पड़ता है. यही हम लोगों का काम है यही हम लोगों को करना है इससे भागना नहीं सिखाया गया है. एसी के लिए कहा गया है लेकिन ऐसी ठीक नहीं हुआ है"- रोहित कुमार, रेल पुलिस आरक्षी

"प्लेटफार्म नंबर एक पर शव गृह है वहां पर दो-तीन दिनों से लाश पड़ा हुआ है. इतना स्मेल आ रहा है उसके बगल से गुजर जाने पर लगता है उल्टी हो जाएगा. ज्यादा बदबू आ रही है. यहां बहुत खराब है स्मेल आ रहा है"- रमेश कुमार, रेलयात्री

"लाश का बदबू आ रहा है जीआरपी में रखा हुआ है. बहुत तेज बदबू आ रहा है मन नहीं कर रहा है इधर आने का. हम लोग क्या कर सकते हैं हम लोग का विभाग तो है नहीं, हम लोग का सफाई करने का विभाग है. दूसरा स्टाफ आया था महक रहा था तो वह उधर साफ भी नहीं किया है"- पिंटू सिंह, सफाई कर्मी

शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान: इस विषय में जब जीआरपी थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू से फोन लाइन तो पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान है. एसी खराब होने की वजह से बदबू आ रही है. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी गई है, उम्मीद है शव गृह का एसी जल्द ठीक हो जाएगा.

"अज्ञात शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान है. एसी खराब होने की वजह से बदबू आ रही है. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी गई है. उम्मीद है शव गृह का एसी जल्द ठीक हो जाएगा"- जय सिंह टीयू, रेल थानाध्यक्ष, हाजीपुर

वैशालीः बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर एक शव से फैली दुर्गंध से यात्री और रेलकर्मी सभी परेशान हैं. दरअसल बीते 17 जून को यहां पानी की तलाश में उतरे एक रेल यात्री की मौत गई थी. पहचान नहीं होने से लाश को शव गृह में रखा गया था. शव की पहचान आज तक नहीं हो सकी. अब 4 दिन बाद शव गृह में रखे डेड बॉडी से इतनी दुर्गंध आ रही है कि यहां से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, ठेला पर लादकर लाया गया बाहर

शव गृह का एसी खराबः दरअसल, हाजीपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जीआरपी के ठीक बगल में शीत शव गृह बना हुआ. जिसको शीत करने वाला एसी खराब है और उसमें एक यात्री का शव 17 जून से रखा हुआ है, बताया जाता है कि 17 जून को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से उतरा था पानी पीने के लिए और पानी पीने से पहले ही वह गिर पड़ा. हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान होती.

72 घंटे रखना पड़ता है शवः जानाकरी के मुताबिक वह बरौनी पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर एक पर दिन के करीब 11:00 बजे उतरा था. पहचान नहीं हो पाने के कारण उसके शव को प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शव गृह में रखा गया था. यात्रियों का कहना है कि इतनी तेज दुर्गंध है कि लगता है उल्टी हो जाएगी. रेल पुलिस के आरक्षी रोहित कुमार ने बताया कि शव रखा हुआ है शव गृह से उसका स्मेल खराब आ रहा है. 72 घंटे रखना पड़ता है दुर्गंध दे रहा है फिर भी हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं.

"क्या करें ड्यूटी करना पड़ता है. यही हम लोगों का काम है यही हम लोगों को करना है इससे भागना नहीं सिखाया गया है. एसी के लिए कहा गया है लेकिन ऐसी ठीक नहीं हुआ है"- रोहित कुमार, रेल पुलिस आरक्षी

"प्लेटफार्म नंबर एक पर शव गृह है वहां पर दो-तीन दिनों से लाश पड़ा हुआ है. इतना स्मेल आ रहा है उसके बगल से गुजर जाने पर लगता है उल्टी हो जाएगा. ज्यादा बदबू आ रही है. यहां बहुत खराब है स्मेल आ रहा है"- रमेश कुमार, रेलयात्री

"लाश का बदबू आ रहा है जीआरपी में रखा हुआ है. बहुत तेज बदबू आ रहा है मन नहीं कर रहा है इधर आने का. हम लोग क्या कर सकते हैं हम लोग का विभाग तो है नहीं, हम लोग का सफाई करने का विभाग है. दूसरा स्टाफ आया था महक रहा था तो वह उधर साफ भी नहीं किया है"- पिंटू सिंह, सफाई कर्मी

शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान: इस विषय में जब जीआरपी थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू से फोन लाइन तो पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान है. एसी खराब होने की वजह से बदबू आ रही है. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी गई है, उम्मीद है शव गृह का एसी जल्द ठीक हो जाएगा.

"अज्ञात शव को 72 घंटों तक रखने का प्रावधान है. एसी खराब होने की वजह से बदबू आ रही है. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी गई है. उम्मीद है शव गृह का एसी जल्द ठीक हो जाएगा"- जय सिंह टीयू, रेल थानाध्यक्ष, हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.