वैशालीः बिहार के वैशाली में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें हाजीपुर के निजी अस्पताल में लाया गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना हाजीपुर लालगंज रोड में चांदी धनुषी के पास की है. घायल की पहचान स्टेट बैंककर्मी अमर ज्योति के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ंः Bihar Crime: वैशाली में ट्रिपल मर्डर, मां और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, बेहोशी की हालत में मिला पति
अपराधियों ने बैंककर्मी को मारी गोलीः बताया गया कि बैंककर्मी अमर ज्योति गाजीपुर थाना क्षेत्र के भडंडी के रहने वाले हैं, वह हाजीपुर से अपनी बाइक से लालगंज स्टेट बैंक में ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें दो गोली उनके शरीर पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. जख्मी बैंक कर्मी सड़क पर ही गिरे हुए थे, स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो से उन्हें अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पुलिस द्वारा बैंककर्मी को ऑटो से उताड़ कर पुलिस गाड़ी से गणपति हॉस्पिटल लाया गया.
"यह धनुषी के पास की घटना है. वहां बहुत लोग जमा था तो हम भी वहां जाकर देखें तो देख की गिरे हुए थे. वहां पर लोगों ने कहा कि अस्पताल लेकर जाइए उनको लेकर अस्पताल आ रहे तो रास्ते में थाना मिला तो यहां लेकर के हमलोग आ गए"-सुजीत कुमार पांडे, स्थानीय
लालगंज एसबीआई में पदस्थापित हैं बैंककर्मीः वहीं घटना के विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा करतहां थाना क्षेत्र में एक बैंककर्मी को गोली मार दी गई है अपराधियों द्वारा. दो जगह पर गोली लगी है उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वह भटिंडी गांव के रहने वाले हैं लालगंज एसबीआई में पदस्थापित है. बैंक जाने के क्रम में उन्हें गोली मारी गई है. घटना के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
"सीसीटीवी फुटेज लेकर कर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. बैंक जाने के क्रम में उन्हें गोली मारी गई है. घटना के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच की जा रही है"- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ