वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हाजीपुर महुआ मुख्य सड़क पर शिवपुर के नजदीक सड़क हादसे में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. 33 वर्षीय अब्दुस समद, मो. साईद अंसारी. वार्ड नंबर 13 राजखण्ड सेमुपट्टी समस्तीपुर के रहने वाले थे. हाजीपुर सदर थाना में बतौर कॉन्स्टेबल पोस्टेड थे.
पढ़ें- Road accident in Patna: मरीन ड्राइव पर हाई स्पीड कार डिवाइडर पर चढ़ी, दो गाड़ियों में हुई थी टक्कर
सड़क दुर्घटना में कॉन्स्टेबल की मौत: अब्दुस समद को 5 दिनों की छुट्टी मिली थी. छुट्टी में ईद मनाने अपने घर समस्तीपुर जा रहे थे. इसी बीच हाजीपुर महुआ मुख्य सड़क पर शिवपुर के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने अब्दुस समद की बाइक को ठोकर मार दी. जिसके बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ईद की खुशियां मातम में तब्दील: सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ही अब्दुस समद को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दी गई. वहीं पुलिस की देखरेख में शव का हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया कि फोन पर अब्दुस समद ने घर आने की सूचना घरवालों को दे दी थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें छुट्टी मिली है. वह ईद मनाने घर आ रहे हैं. लेकिन रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में ईद की खुशी मातम में तब्दील हो गई. मृतक के भाई मोहम्मद अशफाक ने बताया कि सुबह-सुबह घटना की सूचना फोन पर मिली.
"सुबह-सुबह घटना की सूचना मिली. यह हाजीपुर थाने में पोस्टेड थे. ईद में छुट्टी लेकर अपने घर समस्तीपुर जा रहे थे. इसी बीच घटना घटी है. हाजीपुर सदर थाना में 6 महीने से पोस्टेड थे. इसके पहले वालीगांव थाने में थे. हम लोग एक साथ पढ़े लिखे खेले कूदे और बड़े हुए हैं." - मोहम्मद अशफाक, मृतक के भाई
"ईद में अपने घर छुट्टी लेकर जा रहे थे, 5 दिनों की छुट्टी मिली थी. हाजीपुर से समस्तीपुर जाने के क्रम में महुआ थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है. शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है." - अश्मित कुमार, थानाध्यक्ष सदर