वैशालीः बिहार के वैशाली में ताजिया जुलूस के बहाने वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों (Clash Between Two Groups In Vaishali) ने जमकर गदर मचाया. दर्जनों लोगों पहले तो घंटों एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चटकाई. फिर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी हुई. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जो छुपकर निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं. घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल (vaishali viral video) हो रहा है, हालांकि किसी भी पक्ष ने इस विषय में न तो पुलिस को जानकारी दी है और न ही पुलिस ने अपने सोर्स या वायरल वीडियो के आधार पर कोई कार्रवाई की है. मामला जिले के राजापाकर प्रखंड के राजापाकर उत्तरी पंचायत स्थित कब्रिस्तान के पास का है.
ये भी पढ़ेंः पटना: वर्चस्व की लड़ाई में दोनों तरफ से चली गोलियां, एक व्यक्ति घायल
आगे निकलने को लेकर हुआ विवादः बताया जा रहा है एक ही ग्रामीण सड़क पर एक ही समय में दो ताजिया जुलूस के अखाड़े आ गए थे. फिर आगे निकलने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों तरफ से लाठियां बरसाई गईं. उसके बाद रोड़े भी चले. हालांकि जब दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे थे, तब स्थानीय बुजुर्ग लोगों ने समझा बुझाकर मामला के शांत करवा दिया था. लेकिन जैसे ही एक पक्ष जाने के लिए मुड़ा दूसरे पक्ष ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. फिर पहले ने भी जवाबी हमला किया और दोनो पक्ष दोबारा भिड़ गए.
चर्चा का विषय बना मामलाः घटना में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बाद में दोनों पक्षो ने पंचायती कर मामले को पुलिस थाने में जाने से रोक दिया. घायलों की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. सूत्रों के अनुसार सभी घायलों का इलाज आस पास के निजी अस्पतालों और नीम हकीमों के यहां चल रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के कारण रोड़ेबाजी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामले को लेकर पुलिस सतर्कः सूत्रों की माने तो पुलिस दोनो पक्षों से मिली थी, लेकिन दोनों ने ही मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पुलिस सतर्क होकर नजर बनाए बनाए हुई है. ताकि मामला दोबारा तूल नहीं पकड़े. हालांकि इस विषय में महुआ एसडीपीओ पुनम केशरी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वही राजापाकड़ थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि किसी पक्ष के द्वारा मामला दर्ज कराने पर पुलिस करवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः बांका: वर्चस्व की लड़ाई में युवक के सीने में मारी गोली, भागलपुर ले जाने के क्रम में हुई मौत