वैशाली: प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नहीं होता दिख रहा है. ताजा मामला सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड के फकड़ाबाद गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. यहां व्यवस्थापक की ओर से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को खराब भोजन देने पर बच्चे नाराज हो गए. उन्होंने खाना छोड़ स्कूल में जमकर हो-हंगामा किया. इसके बाद बच्चों के गुस्साए अभिभावक ने स्कूल में ताला मारकर बची खुची कसर पूरी कर दी. तालाबंदी के कारण दो दिन से स्कूल में पढ़ाई ठप है.
मेनू के अनुसार नहीं मिला खाना
प्रखण्ड क्षेत्र से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सरकारी स्कूल में पिछले कई दिनों से बनाये गए मेनू के तहत बच्चों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा था. संस्थान की ओर से मनमाने ढंग से खाना देने की वजह से बीते शुक्रवार सैकड़ों बच्चों ने खराब खाने से तौबा कर लिया और जमकर हंगामा किया. इसको लेकर अभिभावकों ने प्रिंसिपल से कई बार बात की, लेकिन स्कूल अपनी मनमानी करता रहा. मेनू के अनुसार अंडे की सब्जी देनी थी, लेकिन उसकी जगह खराब सब्जियां बच्चों को परोसी गईं. जिससे बच्चों का गुस्सा फूट पड़ा.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना इलाके में तेजी से आग की तरह फैल गई. जिसके बाद अभिभावकों ने नाराजगी में एक साथ मिलकर स्कूल में जाकर ताला बंद कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को समझाने की कोशिश की. अनुमंडल के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही वो इस मसले को लेकर प्रखण्ड के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से बात करने वाले हैं.