ETV Bharat / state

छठ पर्व पर महंगाई का असर, फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल.. 100 रुपये किलो बिक रहे कद्दू - Chhath in vaishali muzaffarpur

लोक आस्था का 4 दिवसीय महापर्व सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों और फल, सब्जियों पर दिख रहा है. वहीं, कद्दू दोगुना से तीन गुना दाम पर बिक रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

छठ पर्व पर महंगाई का असर
छठ पर्व पर महंगाई का असर
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 5:49 PM IST

वैशाली/मुजफ्फरपुर: सोमवार से शुरt हो रहे छठ महापर्व ( Chhath Festival ) की तैयारी को लेकर बाजार में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. वहीं, इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार फलों की कीमतें तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे छठ नजदीक आता जा रहा है सब्जियों और फलों की कीमतों में और भी वृद्धि होती जा रही है. वहीं, कद्दू तो दोगुना से तीन गुना कीमत पर बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें : छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

छठ पर्व नहाए खाए सोमवार से शुरू हो रहा है. नहाए खाए में अरवा चावल, चने की दाल के साथ कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा है. ऐसे में कद्दू की बढ़ी कीमतों को लेकर छठ व्रतियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. वहीं, बढ़ती कीमत से ग्राहक के साथ-साथ खुदरा दुकानदार भी खासे परेशान हैं. वैशाली के हाजीपुर में आसमान छूती कद्दू की कीमत से लोग परेशान हैं. कद्दू बाजार में ₹100 किलो बिक रहा है. यानी एक मीडियम साइज कद्दू की अनुमानित कीमत 200 से 400 के बीच है.

देखें वीडियो

हाजीपुर सहित पूरे वैशाली जिले में कद्दू का रेट ₹100 किलो के आसपास है. कद्दू खरीदने आए एक ग्राहक जगदीश राम ने बताया इस बार जितना महंगा कद्दू बिक रहा है. उतना महंगा कभी भी नहीं था. दुकानदार शकुंतला देवी ने बताया कि ₹80 किलो होलसेल कद्दू का रेट है. इसके अलावा भाड़ा और रोड टैक्स वगैरह का अतिरिक्त खर्च है. वहीं एक अन्य दुकानदार मंजू देवी ने बताया कि कद्दू समेत अन्य सब्जियों का रेट महंगा होने से ग्राहक के साथ दुकानदारों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यही हाल मुजफ्फरपुर जिले का भी है. यहां छठ को लेकर जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल एवं अन्य सामानों की दुकानें सज चुकी हैं. बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. हांलाकि पूजा की सामग्री, फल और सब्जियों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन उत्साह में भी कमी नहीं दिख रही है. लोगों ने बताया कि चाहे महंगाई कितनी भी हो जाए लेकिन व्रत तो करना ही है. इसलिए सभी लोग हर साल की भांति नहीं लेकिन थोड़ा कम ही सही पूजा करने को सामान खरीद रहे हैं. दुकानदार की माने तो सभी चीजें महंगी है. पहले की तरह बिक्री नहीं फिर भी लोग काम ही सही लेकिन खरीदारी कर रहे हैं.

बताते चलें अतिवृष्टि के कारण ज्यादातर खेतों में अभी भी जलजमाव की स्थिति है. ऐसे में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में जलजमाव से सब्जी की खेती खासा प्रभावित हुई है. 90% से ज्यादा उन क्षेत्रों में जहां सब्जी की खेती होती थी अभी भी पानी लगा हुआ है. ज्यादातर सब्जियां बाहर से मंगाई जा रही है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व

वैशाली/मुजफ्फरपुर: सोमवार से शुरt हो रहे छठ महापर्व ( Chhath Festival ) की तैयारी को लेकर बाजार में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है. वहीं, इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार फलों की कीमतें तेज हो गई हैं. जैसे-जैसे छठ नजदीक आता जा रहा है सब्जियों और फलों की कीमतों में और भी वृद्धि होती जा रही है. वहीं, कद्दू तो दोगुना से तीन गुना कीमत पर बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें : छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

छठ पर्व नहाए खाए सोमवार से शुरू हो रहा है. नहाए खाए में अरवा चावल, चने की दाल के साथ कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा है. ऐसे में कद्दू की बढ़ी कीमतों को लेकर छठ व्रतियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. वहीं, बढ़ती कीमत से ग्राहक के साथ-साथ खुदरा दुकानदार भी खासे परेशान हैं. वैशाली के हाजीपुर में आसमान छूती कद्दू की कीमत से लोग परेशान हैं. कद्दू बाजार में ₹100 किलो बिक रहा है. यानी एक मीडियम साइज कद्दू की अनुमानित कीमत 200 से 400 के बीच है.

देखें वीडियो

हाजीपुर सहित पूरे वैशाली जिले में कद्दू का रेट ₹100 किलो के आसपास है. कद्दू खरीदने आए एक ग्राहक जगदीश राम ने बताया इस बार जितना महंगा कद्दू बिक रहा है. उतना महंगा कभी भी नहीं था. दुकानदार शकुंतला देवी ने बताया कि ₹80 किलो होलसेल कद्दू का रेट है. इसके अलावा भाड़ा और रोड टैक्स वगैरह का अतिरिक्त खर्च है. वहीं एक अन्य दुकानदार मंजू देवी ने बताया कि कद्दू समेत अन्य सब्जियों का रेट महंगा होने से ग्राहक के साथ दुकानदारों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यही हाल मुजफ्फरपुर जिले का भी है. यहां छठ को लेकर जिले के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर छठ पूजा में उपयोग होने वाले फल एवं अन्य सामानों की दुकानें सज चुकी हैं. बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. हांलाकि पूजा की सामग्री, फल और सब्जियों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन उत्साह में भी कमी नहीं दिख रही है. लोगों ने बताया कि चाहे महंगाई कितनी भी हो जाए लेकिन व्रत तो करना ही है. इसलिए सभी लोग हर साल की भांति नहीं लेकिन थोड़ा कम ही सही पूजा करने को सामान खरीद रहे हैं. दुकानदार की माने तो सभी चीजें महंगी है. पहले की तरह बिक्री नहीं फिर भी लोग काम ही सही लेकिन खरीदारी कर रहे हैं.

बताते चलें अतिवृष्टि के कारण ज्यादातर खेतों में अभी भी जलजमाव की स्थिति है. ऐसे में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में जलजमाव से सब्जी की खेती खासा प्रभावित हुई है. 90% से ज्यादा उन क्षेत्रों में जहां सब्जी की खेती होती थी अभी भी पानी लगा हुआ है. ज्यादातर सब्जियां बाहर से मंगाई जा रही है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : जानिए क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.