वैशालीः बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर जिले के सराय थाना क्षेत्र (Sarai Police Station) में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. जहां किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Murder In Vaishali) कर दी गई. घटना तब हुई, जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. काफी देर बाद जब व्यवसायी की खोजबीन शुरू हुई तो शव दुकान से काफी दूरी पर पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल फोन के लिए दोस्त ने दोस्त का गला काटा, मौत से पहले वो पुलिस को दे गया सुराग
अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की: बताया जाता है कि कि बीती रात 9 बजे के करीब राजापाकर के रहने वाले व्यवसायी जितेंद्र कुमार साह अपनी किराना दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक ग्रामीण बाजार के नजदीक सुनसान इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. एक गोली जितेंद्र कुमार साह के सीने में लगी. घटना के लगभग 2 घंटे के बाद जब उनके परिजन खोजबीन करने निकले तब व्यवसायी का शव ग्रामीण बाजार के नजदीक से बरामद किया गया. शव के साथ स्कूटी और उनके पूरे पास के पैसे भी मौजूद थे. जिससे यह साफ पता चलता है कि हत्या के पीछे की वजह लूटपाट नहीं थी. हत्या इस घटना को किसी खास दुश्मनी की वजह से अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना
व्यवसायी दुकान बंद कर लौट रहे थे घर : व्यवसायी की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. 30 वर्षीय मृतक जितेंद्र कुमार साह के भाई धर्मेंद्र साह ने बताया कि रात के 9 बजे के करीब दुकान बंद कर वह रोजाना घर लौटते थे. जब लेट हुआ तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया. जब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया तो हम सभी उनको खोजने निकले. इसी दौरान ग्रामीण बाजार के नजदीक उनको जमीन पर पड़ा हुआ देखा गया. उसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP