वैशालीः जिले में व्यपारियों पर लगातार हो रहे हमले से व्यवसायिक वर्ग दहशत में है. हाल में हुई हत्या और लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से व्यवसायियों में प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है. इनका कहा है कि अगर 72 घंटो के अंदर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं करती है तो वह 11 सितम्बर तो धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे.
निकाला जाएगा आक्रोश मार्च
गौरतलब है कि जिले में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों के विरोध में व्यवसायियों ने हाल ही में हाजीपुर बाजार को एक दिन के लिए बंद रखा था. तब प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन का समय मांगा था. व्यवसायियों ने कहा कि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन के साथ एक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा, जो कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए समाहरणालय तक जाएगा और वहां डीएम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.
अपराधियों को नहीं पकड़ रही पुलिस
आरजेडी नेता मंगल राय ने कहा कि पार्टी व्यवसायिक वर्ग के साथ खड़ी है. प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. अपराधी खुलेआम हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि एसपी डॉ. मानवजीत सिंह को अविलंब यहां से हटाया जाए और उनके जगह किसी ऐसे अधिकारी को लाया जाए जो अपराधियों को पकड़ सके.
लगातार हो रही हैं घटनाएं
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अपराधियों ने एक दुकान में घुसकर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, एक दूसरे मामले में सोमवार को महनार प्रखंड क्षेत्र के लावापुर में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर दुकान से लाखों के आभूषण लूट लिए. फिलहाल, दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.