वैशाली: बिहार के वैशाली में पकड़ौआ शादी से छूटने के बाद बीपीएससी शिक्षक गौतम कुमार दहशत के साये में स्कूल पहुंचे. जहां शिक्षक गौतम कुमार ने कहा था कि उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर आरोपी का घर है. ऐसे में वह ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. इसके लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन ट्रांसफर नहीं हो सका है. मजबूरन सोमवार को दहशत और डर के साये में स्कूल जाना पड़ा.
बीपीएससी शिक्षक को मिल रही धमकी: शिक्षक गौतम कुमार के परिवार पर पंचायती कर मामले को दबाव बनाया जा रहा है. आसपास के वैसे सामाजिक लोग जो दोनों पक्षों को जानते हैं. उनकी ओर से मामले की पहल की जा रही है. कुछ रिश्तेदार भी बीच बचाव में आगे आ रहे हैं, लेकिन गौतम कुमार के घर के लोगों ने साफ कह दिया है कि पहले उस लड़की की शादी करवाइए जिससे गौतम का पकड़ौआ विवाह हुआ था. इसके बाद केस को लेकर पंचायती के बारे में सोचा जा सकता है.
पहले लड़की की शादी हो फिर होगी पंचायत: शिक्षक के चचेरा दादा शिव चंद्र रॉय ने बताया कि गौतम कुमार ड्यूटी करने गया है. लड़का को हिम्मत नहीं कर रहा था. गौतम कुमार के परिवार से कुछ लोग साथ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल जरूर गए थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के लिए डीओ साहब को दिया गया था. उन्होंने एसडीओ साहब के पास भेजा था. एसडीओ साहब अनुशंसा कर दिए है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
''बच्ची की शादी के बाद हम लोग सामाजिक स्तर पर पंचायती कर सकते हैं. वरना कोर्ट का जो निर्णय हुआ वही मानेंगे. वे लोग काफी दबंग हैं इसलिए हम लोग भयभीत हैं. गिरफ्तार भूषण राय सज्जन हैं, बाकी दोनों भाई दबंग हैं. दबंग को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है." - शिवचंद्र राय, गौतम कुमार का चचेरा दादा
29 नवंबर को हुआ था अपहरण: बता दें कि वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित रेपुरा मध्य विद्यालय के बीएससी शिक्षक गौतम कुमार का 29 नवंबर को स्कूल से ही अपहरण कर लिया गया था इसके बाद 30 नवंबर को उनकी जबरन शादी कर दी गई और फिर उन्हें छोड़ दिया गया हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद शिक्षक को पुलिस अधीक्षक ने घर भेज दिया गया था.
"अपहरण कर बीएससी शिक्षा की शादी के मामले में एक आरोपी भूषणराय को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है" - शिवेंद्र नारायण थाना अध्यक्ष पातेपुर
ये भी पढ़ें
बिहार में शादी विवाह के मौसम में पकड़ौवा विवाह गिरोह के निशाने पर शिक्षक, अलर्ट पर बिहार पुलिस
बिहार में पकड़ौआ शादी एक सामाजिक अभिशाप, जिंदगी भर के लिए कुंठित जीवन जीती हैं लड़कियां
पकड़ुआ शादी का शिक्षक दूल्हा आया सामने, कहा- 'इसे मैं नहीं मानूंगा, सब सबूत मेरे शर्ट पर लिखा है'