ETV Bharat / state

हाजीपुर: गंडक नदी में डूबे दो किशोर, एक जिंदा बरामद दूसरे का नहीं चला पता

नवरात्र के लिए जल लाने गए दो किशोर गंडक नदी में डूब गए. एक को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन दूसरे का एसडीआरएफ के घंटो खोजने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका.

gandak river
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 5:11 AM IST

I

वैशाली: हाजीपुर में गंडक नदी के पुरानी पुल घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो लड़के नदी में डूब गए. घाट पर चार लड़के गए थे जो नवरात्र के लिए जल लाने नदी में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इनमें से दो लड़के जल लाने नदी में उतरे.

एसडीआरएफ और डूबने से बचे किशोर का बयान

तेज बहाव के कारण पैर फिसला और अंदर डूबते चले गए. हालांकि घाट पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह एक को बचा लिया लेकिन दूसरा नदी की गहराई में चला गया. इस कारण वह डूब गया. दोनों की उम्र 17 साल बताई जा रही है.

गंडक नदी में लड़कों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी की. घंटो प्रयास के बाद भी डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं, गंडक नदी में डूबने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है और देखते-देखते नदी के घाट पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई. अंधेरा होने के कारण खोजबीन तत्काल रोक दी गई है.

I

वैशाली: हाजीपुर में गंडक नदी के पुरानी पुल घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो लड़के नदी में डूब गए. घाट पर चार लड़के गए थे जो नवरात्र के लिए जल लाने नदी में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इनमें से दो लड़के जल लाने नदी में उतरे.

एसडीआरएफ और डूबने से बचे किशोर का बयान

तेज बहाव के कारण पैर फिसला और अंदर डूबते चले गए. हालांकि घाट पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह एक को बचा लिया लेकिन दूसरा नदी की गहराई में चला गया. इस कारण वह डूब गया. दोनों की उम्र 17 साल बताई जा रही है.

गंडक नदी में लड़कों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी की. घंटो प्रयास के बाद भी डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं, गंडक नदी में डूबने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है और देखते-देखते नदी के घाट पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई. अंधेरा होने के कारण खोजबीन तत्काल रोक दी गई है.

Intro:हाजीपुर में गंडक नदी में पुरानी पुल घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब नदी में नवरात्र को लेकर जल लाने गए चार युवक में दो युवक गंडक नदी में डूब गए। घाट पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह एक युवक को तो बचा लिया लेकिन एक युवक नदी के गहरे खाई में चला गया।जिस कारण एक युवक डूब गया।


Body:युवक की गंडक नदी में डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुच कर नदी में डूबे युवक की तलाश में लग गई।घंटो प्रयास के बाद भी युवक का खबर लिखे जाने तक पता नही चल सका है।वही गंडक नदी में युवक का डूबने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।और देखते देखते गंडक नदी के घाट पर सैकड़ो लोगो की भीर जमा हो गई।


Conclusion:बहरहाल साम तक नदी में डूबे एक युवक की खोज बिन किया गया लेकिन युवक का शव को बरामद नही किया गया अंधेरा होने के कारण खोजबीन तत्काल रोक दिया गया है।
बाइट --- डूबने से बचा युवक
बाइट -- सदस्य एस डी आर एफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.