ETV Bharat / state

वैशाली में नीलगाय से टकरा कर पलटी बोलेरो, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - ETV BHARAT BIHAR

वैशाली में नीलगाय से टकरा कर बोलेरो पलट (BOLERO OVERTURNED iN VAISHALI) गयी. हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नीलगाय से टकरा कर बोलेरो पलट
नीलगाय से टकरा कर बोलेरो पलट
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 2:15 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में नीलगाय से टकराने के बाद एक बोलेरो पलटी खाकर गिर (ROAD ACCIDENT IN VAISHALI) गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना में रेफर कर दिया गया. हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो से नीलगाय टकरा गयी. जिससे यह हादसा सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में हुआ है.

ये भी पढ़ें- नवविवाहिता बहन के ससुराल से लौट रहे तीन भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत


हादसे में एक की मौत, दो घायल: इस हादसे में मृतक की पहचान की गई है. मृतक समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीनगर थाना क्षेत्र के चांपा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार बताया गया है. मोहउद्दीनगर थाना क्षेत्र से एक बारात बिदुपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आई थी. उक्त बारात से 1 बोलेरो पर 4 लोग सवार होकर मोहउद्दीनगर लौट रहे थे. जब रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो से नीलगाय टकरा गई. बीच सड़क पर अचानक दौड़ते हुए नीलगाय आई और बोलेरो के साइड से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बोलेरो पलट गया. इस हादसे में घायल हुए नथुनी सिंह और विजय सिंह का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद बोलेरो में सवार 4 लोगों में दो लोग बेहोश हो गये थे. वहीं दो को गंभीर चोट लगी थी. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

सूचना के बाद पहुंची पुलिस: चांदपुरा ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली थी कि नीलगाय से बोलेरो टकराने के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. नीलगाय से टक्कर के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खोया, और बोलेरो जाकर गड्ढे में पलट गई. गाड़ी के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों लोग स्थान पर पहुंच गए. बोलेरो में फंसे हुए लोगों को किसी तरह निकालकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांदपुरा ओपी पुलिस को भी दी. चांदपुरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में नीलगाय से टकराने के बाद एक बोलेरो पलटी खाकर गिर (ROAD ACCIDENT IN VAISHALI) गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना में रेफर कर दिया गया. हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो से नीलगाय टकरा गयी. जिससे यह हादसा सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में हुआ है.

ये भी पढ़ें- नवविवाहिता बहन के ससुराल से लौट रहे तीन भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत


हादसे में एक की मौत, दो घायल: इस हादसे में मृतक की पहचान की गई है. मृतक समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीनगर थाना क्षेत्र के चांपा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार बताया गया है. मोहउद्दीनगर थाना क्षेत्र से एक बारात बिदुपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आई थी. उक्त बारात से 1 बोलेरो पर 4 लोग सवार होकर मोहउद्दीनगर लौट रहे थे. जब रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो से नीलगाय टकरा गई. बीच सड़क पर अचानक दौड़ते हुए नीलगाय आई और बोलेरो के साइड से जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बोलेरो पलट गया. इस हादसे में घायल हुए नथुनी सिंह और विजय सिंह का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद बोलेरो में सवार 4 लोगों में दो लोग बेहोश हो गये थे. वहीं दो को गंभीर चोट लगी थी. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

सूचना के बाद पहुंची पुलिस: चांदपुरा ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली थी कि नीलगाय से बोलेरो टकराने के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. नीलगाय से टक्कर के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खोया, और बोलेरो जाकर गड्ढे में पलट गई. गाड़ी के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों लोग स्थान पर पहुंच गए. बोलेरो में फंसे हुए लोगों को किसी तरह निकालकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांदपुरा ओपी पुलिस को भी दी. चांदपुरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.