ETV Bharat / state

सोनपुर मेला से लोगों को लेकर लौट रही नाव गंडक में फंसी, SDRF ने करीब सौ लोगों को बचाया, कई अभी फंसे

गंडक नदी में लोगों से भरी नाव फंस (Boat stuck in Gandak) गयी. 200 के करीब लोग घंटों फंसे रहे. रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब सौ लोगों को निकाला. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है.

नाव गंडक में फंसी
नाव गंडक में फंसी
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:18 PM IST

वैशाली: लोगों से भरी एक नाव गंगा और गंडक के संगम के बीच धार में (Boat stuck at confluence of Ganga and Gandak) फंस गई. खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान नाव पर सवार 100 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू करा लिया. अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिसको बचाने का काम चल रहा है. सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेलाः रिचा शर्मा के अंदाज का जादू सिर चढ़कर बोला, सारण के डीएम और एसपी भी झूम उठे

गंडक में नाव फंसी.

गंगा और गंडक के संगम पर फंसी नावः बताया जा रहा है कि नाव में सौ से डेढ़ सौ लोग सवार थे. पटना और जहानाबाद से सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे. घर लौटने के दौरान नदी जहां से दो भागों में बंट रही है वहीं पर फंस गई. नाव के फंसने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. एसडीआरएफ की चार टीम बोट लेकर मौके पर पहुंची. 90 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

अंधेरा होने के कारण Rescue operation में परेशानीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरा होने के कारण नाव पर फंसे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई. एसडीआरएफ ने आधे से ज्यादा को बाहर निकाल लेने की बात कही है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के मौत की खबर नहीं है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर धुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नाव में फंसे लाेगों को rescue करने के बाद नाव पर से वजन हल्का हाे गया. जिसके बाद चालक नाव लेकर फरार हो गया. उस पर करीब 100 अधिक लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर वैशाली में लगा 'भूतों का मेला', गंगा किनारे प्रेत बाधा छुड़वाने आते हैं लोग


"करीब 200 से 250 लोग पटना जा रहे थे, इसी बीच में नाव फंस गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद करीब 100 लोगों को निकाला गया है. इससे ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिनको निकालने का काम चल रहा है"- धुरेन्द्र सिंह, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर

वैशाली: लोगों से भरी एक नाव गंगा और गंडक के संगम के बीच धार में (Boat stuck at confluence of Ganga and Gandak) फंस गई. खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान नाव पर सवार 100 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू करा लिया. अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिसको बचाने का काम चल रहा है. सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेलाः रिचा शर्मा के अंदाज का जादू सिर चढ़कर बोला, सारण के डीएम और एसपी भी झूम उठे

गंडक में नाव फंसी.

गंगा और गंडक के संगम पर फंसी नावः बताया जा रहा है कि नाव में सौ से डेढ़ सौ लोग सवार थे. पटना और जहानाबाद से सोनपुर में गंगा स्नान करने आए थे. घर लौटने के दौरान नदी जहां से दो भागों में बंट रही है वहीं पर फंस गई. नाव के फंसने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. एसडीआरएफ की चार टीम बोट लेकर मौके पर पहुंची. 90 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

अंधेरा होने के कारण Rescue operation में परेशानीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरा होने के कारण नाव पर फंसे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई. एसडीआरएफ ने आधे से ज्यादा को बाहर निकाल लेने की बात कही है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के मौत की खबर नहीं है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर धुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नाव में फंसे लाेगों को rescue करने के बाद नाव पर से वजन हल्का हाे गया. जिसके बाद चालक नाव लेकर फरार हो गया. उस पर करीब 100 अधिक लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर वैशाली में लगा 'भूतों का मेला', गंगा किनारे प्रेत बाधा छुड़वाने आते हैं लोग


"करीब 200 से 250 लोग पटना जा रहे थे, इसी बीच में नाव फंस गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद करीब 100 लोगों को निकाला गया है. इससे ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिनको निकालने का काम चल रहा है"- धुरेन्द्र सिंह, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर

Last Updated : Nov 9, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.