वैशाली: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar ) है. इसके बावजूद हर दिन भारी मात्रा में शराब पकड़ी जाती है. कभी ट्रक से तो कभी बाइक से शराब बरामद की जाती है. लेकिन बिहार के वैशाली से जो तस्वीर सामने आयी है, उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि यहां पुलिस वाला ही बाइक से शराब लेकर जा रहा था.
दरअसल, वैशाली के महुआ अनुमंडल से पातेपुर रोड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. दोनों की बाइक नीचे गिर गई. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे दोनों को उठाया.
यह भी पढ़ें - बालू और शराब माफियाओं से निभाई 'यारी' तो 10 साल के लिए जाएगी थानेदारी
इसी दौरान ग्रामीणों की नजर वर्दी में खड़े एक शख्स पर गई. उसके बैग में रखे शराब की बोतलें फूट गई थी, जिसके चलते शराब चुने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी महुआ थाना पुलिस को दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिसके बैग से शराब की बोतलें मिली है, वह बीएमपी का जवान है. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Banka News: सीमेंट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी शराब, 35 लाख का माल जब्त
महुआ थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी बीएमपी जवान का नाम सूरज कुमार है. वह नालंदा का रहने वाला है, जो छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था. उसके बैग में 20 बोतल विदेशी शराब थे, दुर्घटना के दौरान 5 बोतल फूट गया था. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.